[60+] Zindagi Quotes In Hindi | जिंदगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

Zindagi Quotes In Hindi: ज़िंदगी की कोट्स की तलाश में है तो पढ़िए नीचे दिए गए कोट्स को जो आपको जिंदगी की सही तस्वीर दिखा देंगे, जिंदगी को एक परिपूर्ण जिंदगी बनाने में मदद करेंगे, जिंदगी का सही इस्तेमाल करना सिखाएंगे, जिंदगी में एक मोटिवेशनल टीचर की तरह साथ देंगे। उम्मीद करेंगे आप सभी इस लेख की कोट्स को पढ़ेंगे और अपने दोस्त, शुभचिंतक और परिवार के साथ शेयर करेंगे।

जिंदगी कोट्स इन हिंदी

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

मिली हे जिंदगी तो कोई मकसद
भी रखिये, केवल साँस लेकर
जिंदगी गवाना जिंदगी तो नहीं।

जिंदगी में तब तक भागते भागते
काम करो, जब तक सोते सोते
पैसे आना शुरू न हो जाए।

जिंदगी एक इम्तिहान है हर दिन
उसको परखा जाता है,
इसमें फेल होता वही है जो
इसको देख घबराता है।

ज़िंदगी के सारे तजुर्बे किताबो में
नही मिलते रूबरू होना पड़ता है,
जमाने से इन्हे पाने के लिए।

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर
बार बार चुभे, उसे एक बार हथौड़ी
बनकर ठोक देना चाहिए।

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

जिंदगी आसान नहीं होती इसे
आसान बनाना पढ़ता है,
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से।

टेंशन उतनी ही लो जितने में
काम हो जाए, उतनी नहीं की
जिंदगी ही तमाम हो जाए!

शरीर से सुंदर व्यक्ति एक रात
खुशी दे सकता हैं, लेकिन
दिल से सुंदर व्यक्ति आपको
पूरी जिंदगी खुश रखता हैं।

जिंदगी में याद रखना,
कामयाबी कागजों में नहीं,
इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है।

जिंदगी में विचार और व्यवहार
का बड़ा ही महत्व है,
एक विचार व्यवहार बदल देता है,
और एक व्यवहार विचार बदल देता है।

Motivational Zindagi Quotes in Hindi

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

पछताने के लिए पूरी उम्र पड़ी है,
सवार लो इस पल को यही
जिंदगी बदलने की घड़ी है।

ज़िंदगी में यह बात हमेशा याद रखना
की आपकी मेहनत, आपका विश्वास
और ईमानदारी ही आपका अमूल्य धरोहर है।

जिंदगी तुम्हे वो
नही देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी तुम्हे वो देगी
जिसके काबिल तुम हो!

जिंदगी का हर दिन अच्छा हो
यह जरूरी नहीं,
लेकिन हम हर रोज खुश रहें
यह जरूरी है…!

अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत करके तो देखो,
जिंदगी में लोगों के आने या
जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

मरम्मत चल रही हैं
जिंदगी की जनाब उठेंगे
जल्द ही बड़ा तूफान लेकर।

जीवन में जो व्यक्ति हमेशा
दूसरों की नकल करता है,
वह व्यक्ति अपने व्यक्तित्व
को नहीं बना पाता…!

जिंदगी में कुछ नेक काम,
ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका ईश्वर के सिवा,
कोई दूसरा गवाह न हो!

जिंदगी अच्छा वक्त तभी देती है,
जब तुम अपनी जिंदगी को
सुधारने का वक्त देते हो।

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमों में जहां होता है।

Zindagi Quotes in Hindi 2 Line

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

ज़िंदगी आज के हिसाब से जियो,
कल खुद बदल जाएगा।

माना की जिंदगी की राहें आसान नहीं है,
मगर मुस्कुराके चलने में कोई नुक्सान नहीं है।

पा लेने की ख़ुशी और खो देने का डर,
बस यही तो है ज़िंदगी का सफर।

सपने टूट जाए, तो निराश न हो,
जिंदगी खूबसूरत है यूं उदास न हो।

खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम,
जीवन में सब कुछ सिखा देता है।

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

ये जिंदगी है जनाब इसे अपने ढंग
से चलाओ समाज के डर से नहीं।

किताबें और माँ बाप कि बातें,
जिंदगी में कभी धोखा नहीं देती।

ज़िंदगी में हादसे होने भी ज़रूरी है,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है!

जिंदगी में जितने कम लोग होते हैं,
सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है…!

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं।

Sad Zindagi Quotes in Hindi

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

जिंदगी इतनी मुश्किल नहीं है,
और इतनी आसान भी नही,
हमें चलना है अकेले क्योंकि
हमारे साथ कोई नही है।

बचपन की सबसे बड़ी
गलतफहमी थी कि बड़े होकर
जिंदगी अच्छी हो जायेगी।

बड़े ही अजीब है ये जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर लोग अपने बन जाते है,
मिलने की ख़ुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं।

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।

आहिस्ता चल ऐ जिंदगी
कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं,
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi
Zindagi Quotes In Hindi

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख
दिल टूटने पर नहीं,
यकीन टूटने पर होता हैं।

जिंदगी में दो चीजे
अचानक आ जाती है,
एक मौत दूसरा बुरा वक्त।

जीवन में कभी किसी को
दोष मत दीजिए, क्योंकि
अच्छे लोग खुशियां लेकर आते हैं
और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते हैं।

क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए,
जो जिंदगी हुआ करते थे!

जी भर कर जी ले जिंदगी वरना
एक दिन ऐसा भी आएगा,
तेरे ही कार्यक्रम मे तेरे सब होंगे
पर तू नजर ना आएगा।

Quotes on Zindagi in Hindi

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi

जीवन में निराशा हैं, तो उसे
एक नया लक्ष्य दे दीजिए,
निराशा आशा में बदल जाएगी।

जब टाईम देखने का भी टाईम ना
मिले तब समझो कि जिंदगी में
कुछ उखाड़ रहे हो।

जिंदगी कोई पेनड्राइव नहीं,
कि मनपसंद गानें बजाये जाये,
जिंदगी तो रेडियो जैसी है,
कब कौन सा गाना बज जाये
पता ही नहीं चलता…!

जिंदगी की सच्चाई यहीं है,
कि ठोकर लगने पर ही
इंसान चलना सीखता है!

मन की भावना को संभालने वाला
इंसान हमेशा जिंदगी की ऊंचाइयों में
सबसे ऊपर होता है।

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi

जिंदगी कांटो का सफ़र है,
हौसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।

काश ज़िंदगी की परेशानियां भी
व्हाट्सप्प के स्टेटस की तरह होती,
24 घंटे बाद अपने आप ख़तम!

पूरी जिंदगी एक प्रयोग है,
आप जितने अधिक प्रयोग करें
उतना ही अच्छा है।

जितने दिन जिंदगी को आपने
खुलकर जी लिया वही दिन आपके हैं,
बाक़ी दिन तो बस कैलेंडर की तारीखें हैं।

जिंदगी के हाथ नहीं होते
लेकिन कभी कभी वो,
ऐसा थप्पड़ मारती हैं
जो पूरी उम्र याद रहता है।

Dear Zindagi Quotes in Hindi

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi

जिंदगी एक खूबसूरत जाल है,
जितना सकारात्मक रहोगे
उतनी सुलझती जाएगी।

इस जीवन में अगर धैर्य को
अपना मित्र बना लिया,
तो हम जो चाहें वो पा सकते हैं।

अगर खरगोश नहीं भागा तो मारा जायेगा,
बाज़ नहीं भागा तो भूखा मर जायेगा,
ये जिंदगी है भागना तो पड़ेगा।

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।

छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो,
लौटकर सिर्फ यादे आती है वक्त नहीं!

Zindagi Quotes In Hindi, जिंदगी कोट्स इन हिंदी, Quotes on Zindagi in Hindi

मिलता तो बहुत कुछ है
इस जिंदगी में, बस हम
गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका।

जिंदगी के हर एक पल को जीना सीखो,
क्योंकि मुसीबतें तो आती जाती रहेगी
लेकिन जिंदगी नहीं!

जिंदगी की हकीकत को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और
खुशियों में सारा जमाना है।

हां परख है तुझे हीरे की
तू जोहरी से कम तो नहीं,
कर ले अपना हर ख्वाब पूरा
जिंदगी मौत से कम तो नहीं!

जिंदगी एक ऐसी पाठशाला है,
जिसमें हमें हर रोज कोई ना कोई
नया सबक सीखने को मिलता है!

आप नकारात्मक लोगों को जितना
कम जवाब देंगे, आपका जीवन
उतना ज्यादा शांतिपूर्ण होगा।।

Leave a Comment