40+ Ziddi Motivational Shayari in Hindi | ज़िद्दी मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

20230325 203840 Best Shayari Website

Ziddi Motivational Shayari in Hindi: दोस्तो आज की इस लेख में हम कुछ ऐसे मोटिवेशन शायरी साझा किए है जो आपको अपनी सफलता को प्राप्त करने लिए ज़िद्दी बना देगी और आप आसानी से जीवन में सफल को प्राप्त कर सकते है। इन शायरी को आप अपनी दोस्तो के साथ शेयर सकते है और WhatsApp, Facebook और Twitter पर भी शेयर कर सकते हैं।

ZIDDI MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI

20230325 214405 Best Shayari Website

ZIDDI MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI

नशा दौलत का नहीं
कामयाबी का रखो…
ज़िद मोहब्बत की नहीं
मंजिल की रखो।।

आंखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है,
मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो।।

किसी को हराने का शौक नही है हमे,
बस खुद को बेहिसाब आगे ले जाने की
जिद है हमें।।

हौसले के तरकश में कोशिश का
वो तीर जिंदा रखो, हार जाओ चाहे
जिंदगी में सब कुछ, मगर फिर से
जीतने की उम्मीद जिंदा रखो।।

20230326 180752 Best Shayari Website

खुल जाएंगे सभी रास्ते
तू रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू अपने
जिद्द पे अड़ तो सही।।

जिनके अंदर कुछ करने की
जिद होती है, वो लोग कुछ
बड़ा कर जाते है।।

अगर आप हार नही मानते है,
तो आपकी यही ज़िद आपको
एक दिन सफल बनाकर रहेगी।।

कौन कहता है कामयाबी किस्मत 
तय करती है, इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती है।।

ZIDDI MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI

20230326 183122 Best Shayari Website

मंजिले उन्हें नहीं मिलती
जिनके ख्वाब बड़े होते हैं,
बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है,
जो ज़िद पर अड़े होते हैं।।

सपने को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल
बनना पड़ता है।।

जब जीत की ज़िद हो जाए तो,
घाव मायने नहीं रखता।।

ख्वाहिशें चाहे कितनी भी
बड़ी क्यों ना हो उसे पूरा करने के 
लिए दिल हमेशा ज़िद्दी होना चाहिए।।

20230326 184313 Best Shayari Website

ZIDDI MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI

कुछ इस तरह ज़िद करना सीखो 
जो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर में 
उसे हासिल करना सीखो।।

कुदरत ने सबको हीरा
बनाया है, जो जितना घिसेगा
उतना ही चमकेगा।।

कुछ कर ऐसा की दुनिया
बनना चाहे तेरे जैसा।।

जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है,
हारने के लिये एक डर ही काफी है।।

ZIDDI MOTIVATIONAL QUOTES

20230326 190734 Best Shayari Website

मंजिल भी जिद्दी है रास्ते भी जिद्दी है,
अब देखना है आगे क्या होता है,
क्योंकि हौसले भी जिद्दी है।

पूरी दुनिया झुकती है,
आपकी ज़िद के आगे
इसलिए सफलता के लिए जिद्दी बनो।।

उम्र थका नही सकती,
ठोकर गिरा नही सकती,
अगर ज़िद हो जीतने की तो,
परिस्थितियां भी हरा सकती।

जिद्दी बनना सीखो क्योंकि
कोई भी इंसान एक रात में
सफल नहीं होता।।

20230326 192042 Best Shayari Website

यूँ ही नहीं मिलती सफलता 
किसी को मेहनत की आग में
दिन-रात जलना पड़ता है।।

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है, 
हौंसला है ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने का 
इसलिए अभी भी सफर जारी है।।

सबसे पहले खुद पर मेहनत करो
खुद को improve करो फिर
आपको कोई नहीं रोक सकता।।

वैसे तो मेरी कोई खास वजह नहीं है,
कामयाब होने की, बस दिल में एक
ज़िद लिए बैठे हैं, तकदीर को उसकी
औकात याद दिलाने की।।

ज़िद्दी मोटिवेशनल शायरी

20230326 200331 Best Shayari Website

अगर सफल होना हैं तो 
ज़िद्दी होना बहुत जरूरी है।

जिंदगी तुम्हारी है,
चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर सच में चाहते हो कुछ करना,
तो अभी भी वक्त है अपनी जान लगा दो।

हर बहाना किनारे रख दीजिए 
और इस बात को याद रखिये कि 
हाँ मैं कर सकता हूँ।।

किस्मत से ज्यादा अपनी
काबिलियत पर भरोसा करो,
एक दिन तुम्हारे सपनें
जरूर पूरा होंगे।।

20230326 202849 Best Shayari Website

जिद्दी बनो, वहां तूफान भी
हार जाता है,
जहां कश्तियां जिद पे होती है।।

थोड़ा जिद्दी हूं ख्वाब देखने से 
बाज नहीं आता,
अपने सपनों के लिए बिना संघर्ष किया
हार जाऊं यह मुझे नहीं आता।।

बुरे हालात हुए तो क्या हुआ हम
भी अपनी जिद पर अड़े हैं,
सपने बड़े हुए तो क्या हुआ
हम सपनों के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं।।

अगर ज़िद हो तो हर सपना
हकीकत में बदला जा सकता है।।

ZIDDI MOTIVATION STATUS

20230326 210730 Best Shayari Website

ज़िद यह है कि अब मुझे
मेरी हर ज़िद पूरी करनी है।।

लहरों से डरकर नौका पार
नहीं होती, कोशिश करने
वालों की कभी हार नहीं होती।।

थका हुआ हूं पर हरा नही हूं,
एक बार फिर कोशिश करूंगा क्योंकि
किस्मत का मारा नही हूं।।

मैं खुद से कभी हारा नहीं,
फिर दूसरों में क्या औकात
जो मुझे हरा सके।।

20230327 092715 Best Shayari Website

Life जितनी Hard होगी,
आप उतने Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे
Life उतनी Easy होगी।।

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।।

जिंदा वही है जिसमे
जिंदगी जीने का जुनून है।।

परिश्रम वह चाबी है,
जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है।।

Leave a Comment