![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 1 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_080845-1024x693.jpg)
Yaad Shayari in Hindi: जब हमें किसी से प्यार या ज्यादा लगाव हो जाता है फिर उनके दूर जाने और बिछड़ने से हमें उनकी बहुत याद आती है। क्योंकि इंसान हमसे भले ही दूर हो जाता है लेकिन उसकी यादें हमारे दिल रह जाता है जो हमें बहुत ही दर्द देता है। अगर आपको भी किसी की याद आ रहा है तो आपके लिए इस लेख की Yaad Shayari in Hindi, याद शायरी, रोमांटिक याद शायरी कलेक्शन बहुत ही खास होने वाला है।
Yaad Shayari in Hindi With Images
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 2 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_080954-1024x989.jpg)
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार, मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है।
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता हैं,
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके भी हम मोहब्बत थे,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
सदियों से एक काम हम
बेसुमार करते हैं, तुझे याद करके,
अपनी आंखों से बरसात करते हैं।
दर्द को महसूस करना और दर्द होना,
दोनों अलग बातें है,
जैसे तुम्हें किसी की याद आना और
किसी का तुम्हें भूल जाना।
मैं तो चिराग हू तेरे आशियाने का
कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा,
आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से
कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा।
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 3 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_081314-1024x988.jpg)
तुम्हारे बाद किसी को
दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या
यादों को मिटाया नहीं हमने।
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के यह पन्ने,
तब शायद आप की आंखें में भी बरसातें होंगी।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ।
कभी कभी किसी अपने की
इतनी याद आती है की
रोने के लिए रात भी
कम पड़ जाती है।
जब याद तुम्हारी आती है,
दिल खून के आंसू रोता है,
ये दर्द देने वाले क्या जाने
दिल का दर्द क्या होता है।
याद शायरी 2 लाइन
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 4 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_082252-1024x981.jpg)
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक।
खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।
सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,
अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।
तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है।
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 5 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_083039-1024x981.jpg)
तुम्हें क्या पता किस दौर से गुज़र रहा हूँ मैं,
तन्हा तेरी याद में पल पल मर रहा हूँ मैं!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं!
एक आदत सी लग गई है,
तुम्हे हर पल याद करने की।
मजबूर ना करेंगे तुझे हम वादे निभाने को,
तू एक बार लौट आ अपनी यादें ले जाने को।
तेरी यादों के साहारे जिंदा है,
वरना जीने की तमन्ना अब किसको हैं।
तेरी यादें उन खूबसूरत पलों की महक सी हैं ,
जो ग़मों की बारिश में भी कभी मुरझाती नहीं।
Yaad Shayari In Hindi
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 6 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_083124-1024x979.jpg)
टूट जायेंगी तेरी जिद की आदत
उस वक्त, जब मिलेगी ख़बर तुझको
की याद करने वाला, अब याद बन गया है।
अच्छा नहीं लगता बार-बार
किसी को अपनी याद दिलाना,
अगर अहमियत होगी तो
लोग खुद याद कर लेंगे।
कभी यूँ भी हो कि बाज़ी पलट जाए सारी,
उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं!
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।
गम ने हसने ना दिया ज़माने ने रोने ना दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने ना दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने ना दिया।
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 7 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_083336-1024x978.jpg)
यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
हरे ज़ख्म सीना आसान है क्या,
हसकर ज़हर पीना आसान है क्या,
तुम तो चले गए यादें बनाकर
यादों के सहारे जीना आसान है क्या।
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के यह पन्ने,
तब शायद आप की आंखें में भी बरसातें होंगी।
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।
हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।
रोमांटिक याद शायरी
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 8 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_084027-1024x975.jpg)
मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ,
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ,
इधर उधर मुड़के ना देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ।
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें,
तो दरारों से ही चली आई।
चाँद सितारों से तेरी बात करते हैं,
तनहाईयों में तुझे याद करते हैं,
तुम आओ या ना आओ मर्ज़ी तुम्हारी,
हम तो हरपल तुम्हारा इंतजार करते हैं।
दिल ही दिल में कुछ छुपाती हो तुम,
यादों में अक्सर मेरा चैन चुराती हो तुम,
ना जाने कहां से ये जादू सीख रखा है,
सोते वक्त सपनों में आकर बहुत तड़पाती हो तुम।
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत ही नहीं,
वो मोहब्बत की क्या जिसमे यादें नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसमे हम नहीं।
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 9 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_085248-1024x974.jpg)
ख़ुदा करे कि इस दिल की
आवाज़ में इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम
उसे ख़बर हो जाए!
यकीन करो मेरा,
लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं,
ना सीने की धड़कन रुकती है,
ना तुम्हारी याद।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
और जब याद करे आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो ना हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास हैं।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई
प्यार में जिंदगी दे जाता है।
Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 10 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_085746-1024x974.jpg)
छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।
चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है,
साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है,
सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं,
वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है।
कश्तियां रह जाती हैं तूफान चले जाते हैं,
याद रह जाती है इंसान चले जाते हैं,
प्यार कम नहीं होता किसी के दूर जाने से,
बस दर्द होता है उनकी याद आने से।
तेरी यादों के दरिया में आज फिर डूबे हम
आज फिर आँखे हमारी समंदर हो गई।
![[50+] Best Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 11 Best Shayari Website Best Shayari Website yaad shayari in hindi, याद शायरी, yaad shayari in hindi 2 line](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231112_090234-1024x972.jpg)
नसीब में कुछ रिश्ते
अधूरा ही लिखा होता है,
लेकिन उनकी यादें
बहुत खूबसूरत होती है।
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी!
जब रात तुम्हारी याद आती है,
दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास,
ऐसे ही तन्हा हर रात गुज़र जाती है।
ना वो आ सके ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
ना उन्होंने याद किया और न हम भुला सके!
यादों की धुंध,आपकी परछाई सी लगती है,
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है,
आप करीब है,तो अपनापन है,
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है।
इसे भी पढ़े: