![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 1 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_124015-1024x708.jpg)
Waqt Shayari in Hindi: दोस्तो कहते है वक्त ही सही कदर किया जाय तो यह कोयले को भी हीरे में बदल सकते है, इसीलिए हमें वक्त की सही कदर करनी चाहिए क्योंकि एकबार जो वक्त चला जाता है वो कभी भी वापस नहीं आता है।
हमें जिंदगी में एक एक सेकंड वक्त की इज्जत करनी होगी तभी हम जीवन में अपने मंजिल तक पहुंच सकते है, दुनिया में जितने भी कामियाब इंसान है वो सब वक्त की सही इस्तेमाल करने से ही अपने जीवन में सफलता हासिल कर पाई है।
इस लेख में हम आपके लिए वक्त के ऊपर शायरी लेकर आए है जो आपको वक्त की सही कदर करने की मदद करेंगे। उम्मीद करेंगे यह लेख आपको पसंद आयेंगे।
वक्त पर मोटिवेशनल शायरी
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 2 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_125800-1024x1006.jpg)
घड़ी को देखो मत,
बल्कि वो करो जो घड़ी करती है,
बस चलते रहो।
अगर खुद के लिए ही वक्त नहीं
निकाल पाओगे तो क्या खाक खुद
को बेहतर बना पाओगे।
वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो
किस्मत को ही बदल देता है।
किसीको भी कमजोर मत समझना
क्युकी तक़दीर को बदलने में
वक्त नहीं लगता।
ये वक्त नहीं वक्त बर्बाद करने का,
ये तो वक़्त है बहुत कुछ करने का,
जिसने वक्त की अहमियत को जान लिया,
उसने सफलताओ को अपना मान लिया।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 3 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_130011-1024x1006.jpg)
बादलों की ओट से किसी दिन,
तो सूरज निकलेगा जरूर,
सफर जारी रख जिंदगी का,
एक दिन तो वक्त बदलेगा जरूर!
अभी तो थोड़ा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो।
दुनिया समझती है बेकार जिसे,
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं,
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे वक्त भी बदल जायेगा।
ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो,
हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आयेगा जिसका इंतजार है,
रब पर भरोसा ओर वक्त पे ऐतबार करो।
वक्त लगता है खुद को बनाने में,
इसलिए वक़्त बर्बाद मत करो,
बेवजह किसी को मनाने में।
वक्त पर शायरी | Waqt Shayari in Hindi
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 4 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_160518-1024x1006.jpg)
ये वक्त ही था जिसने मुझे
बदनाम किया है,
वरना गिने जाते थे हम भी
कभी उन शरीफों में।
कभी गम कभी खुशी
ये जिंदगी का खेल है,
जीवन की पटरी पर दौड़ती
ये वक्त नामक रेल है।
वक्त जैसे ही बुरा आया पता
लग गया कौन अच्छा था और
कौन बुरा था।
वक्त बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
ना लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं!
हार जाउँगा मुकदमा उस अदालत में,
ये मुझे यकीन था,
जहाँ वक्त बन बैठा जज और
नसीब मेरा वकील था।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 5 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_160652-1024x1005.jpg)
जिसको जो कहना है कहने दो
आपका क्या जाता है,
वक्त वक्त की बात है और
वक्त सबका आता है।
घमंड करते रहे थे
कई रईस अपनी दौलत का
वक़्त ने अपनी एक दस्तक से
उन्हें उनकी औकात दिखा दी।
एक दिन मेरे साथ बैठ के वक्त भी
बहुत रोया, बोला बंदा तू ठीक है,
बस मैं ही खराब चल रहा हूं।
वक्त सिखा देता है उसूल जिंदगी का
फिर नसीब क्या, लकीर क्या,
और तकदीर क्या?
Waqt Shayari in Hindi
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 6 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_160940-1024x1004.jpg)
इस वक़्त का मारा हूं जनाब,
वक़्त पलटने की राह देख रहा हूं,
कभी मै भी शेर था अपने उस जंगल का,
पर आज वक्त का शिकार हो गया हूं।
ज़िंदगी की जरूरतें समझिए वक्त कम है,
फरमाइश लम्बी हैं, झूठ-सच, जीत-हार की
बातें छोड़िये दास्तान बहुत लम्बी है!!
वक्त ने थोड़ा सा साथ नहीं दिया
तो लोगो ने, काबिलियत पर शक
करना शुरू कर दिया।
हम पर उन गलतियों के इल्जाम लगे,
जिन गलतियों मेरा कोई हाथ ना था,
अपनी बेगुनाही साबित भी कैसे करते,
जब वक्त ही मेरे साथ ना था।
जिन्हें दर्द देना है दर्द दे दो,
जिन्हें आजमाना है आजमाने दो,
हर एक चीज तुम्हे वापस लौटा दंगे
बस अपना सही वक्त आने दो।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 7 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_161406-1024x1001.jpg)
समय का फैसला ही
आखरी फैसला होता है,
फिर ना गवाहों की सुनी जाती है,
और ना अदालत की।
पैसा कमाने के लिए इतना वक्त,
खर्च ना करो कि,
पैसे खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में,
वक्त ही ना मिले।
उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए।
जिंदगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जिंदगी जीना सीख लो।
वक्त का पहिया कलाईयों पे बांध लेने से
कुछ नहीं होगा जनाब,
उसके साथ चलके उसको
आजमाना भी पड़ता है।
वक्त शायरी इन हिंदी 2 लाइन
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 8 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_162017-1024x1000.jpg)
बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो यु ही गुरुर करता है।
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।
वक्त पड़ा तो हमसे अपने ही मुँह मोड़ गए,
इस जहां में हम कितना अकेले हो गए।
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं।
आपकी घड़ी कितनी भी कीमती हो,
वक़्त तो ऊपर वाले के हिसाब से चलता है।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 9 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231016_230426-1024x1000.jpg)
समय से बड़ा बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है।
वक्त का सितम तो देखिए,
खुद गुज़र जाता है हमे वही छोड़ कर।
वो वक्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है।
राब्ता लाख सही क़ाफ़िला-सालार के साथ,
हम को चलना है मगर वक़्त की रफ़्तार के साथ।
किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना,
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है।
Motivational Waqt Quotes in Hindi
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 10 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_001238-1024x999.jpg)
हार जाते हैं वो जो समय के आगे
घुटने टेक दिया करते हैं,
जीत उन्हीं की होती है जो बहानों के
लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं।
बीते वक्त को याद कर यूँ अश्क ना बहाया कर,
अपने दिल पर लगे जख्म सबको ना दिखाया कर,
ये जो चल रहा है वक्त कुछ कर गुजर इसमें
पानी है मंजिल तो मेहनत से ना घबराया कर।
वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे!
अपने लक्ष्यों को बुद्धिमानी से चुनें
ताकि आप उन पर जो वक़्त बिताएं
वह एक निवेश बन जाए, ना कि एक खर्च।
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 11 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_001650-1024x998.jpg)
अभी भी वक्त है वक़्त यूँ बेकार ना कर,
खींच ले कमान पर तीर और वार कर,
ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा,
जीतना है अगर कौशिशे सौ बार कर।
बीते वक्त को याद कर यूँ अश्क ना बहाया कर,
अपने दिल पर लगे जख्म सबको ना दिखाया कर,
ये जो चल रहा है वक्त कुछ कर गुजर इसमें
पानी है मंजिल तो मेहनत से ना घबराया कर।
गुजरा हुआ वक्त है जो बेकार था हमारा,
अगर यही सोच कर रुक गए तो
भविष्य कुछ नही हमारा।
वक्त-वक्त पर खुद में बदलाव जरुरी है,
तभी जाकर जिंदगी का दौर बदलेगा।
वक्त सबको मिलता हैं जिंदगी
बदलने के लिए, पर जिंदगी दुबारा
नही मिलती वक्त बदलने के लिए!
गुजरा हुआ वक्त शायरी
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 12 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_091521-1024x998.jpg)
गुज़र जाते है खूबसूरत समय
यूँ ही मुसाफिरों की तरह,
यादें वही खड़ी रह जाती है,
रुके रास्तो की तरह।
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं,
जैसा भी हो गुजर जाता हैं।
ज़मीन पर उनका नाम लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुजर जाता है,
मिट्टी में हम मिल जाते हैं।
गुजरा हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता,
जो बुरे वक्त में साथ छोड़े वो अपना नहीं होता,
तु वक्त के भवंडर को पहचान जरा,
कोन अपने और कोन पराए इसे पहचान तु जरा।
कुछ पाना कुछ खोना दस्तूर है जिंदगी का,
यही एक किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल लौटकर नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 13 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_091625-1024x998.jpg)
कभी मचलता था ये दिल,
आज कल सुधर गया है,
जबसे जिंदगी का
अच्छा वक्त गुजर गया है।
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं,
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं,
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं।
ना जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है।
यह वक़्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब
वक्त खुद चीख कर कहता है।
गुजरा हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता,
जो बुरे वक्त में साथ छोड़े वो अपना नहीं होता,
तु वक्त के भवंडर को पहचान जरा,
कोन अपने और कोन पराए इसे पहचान तु जरा।
Bura Waqt Shayari | बुरे वक्त की शायरी
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 14 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_091849-1024x997.jpg)
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,
डरिए वक्त की मार से क्योंकि
बुरा वक्त किसी को बताकर नही आता।
कितना निराला होता है ना
ये बुरा वक़्त भी जनाब,
कोई अकेला रहना चाहता है,
तो कमबख्त कोई किसी के साथ।
वक्त जैसे ही बुरा आया पता
लग गया कौन अच्छा था और
कौन बुरा था।
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 15 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_092515-1024x997.jpg)
आँखों की नमी बढ़ गई,
बातों के सिलसिले कम हो गए,
जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है,
बुरे तो हम हो गए।
जब वक्त बुरा आता है,
तो कुछ अपने भी साथ कम
और ज्ञान ज्यादा देते है।
वक्त ओर अपने जब दोनो,
एक साथ चोट पहुंचाए,
तो इंसान बाहर से ही नहीं,
अन्दर से भी टूट जाता है।
वक्त, मौसम और लोगों की
एक ही फितरत होती है,
कब, कौन और कहाँ बदल जाए
कुछ कह नहीं सकते।
गुजरते गुजरते हम यूं ही गुजर जायेंगे,
वक्त ना सही एक दिन हम ही गुजर जायेंगे।
मुश्किल वक्त शायरी
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 16 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_092614-1024x996.jpg)
बेशक आप हवा में उड़ो लेकिन
जमीं वालों से ताल्लुक बनाए रखिए,
मुश्किल वक्त में वही काम आते हैं।
मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के
चेहरे से नकाब हटा देता है।
मुश्किल वक़्त में अक्सर लोग बदल जाते हैं,
चलते चलते अपनी राह निकल जाते है।
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।
![[75+] Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी हिंदी में 17 Best Shayari Website Best Shayari Website Waqt Shayari in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231017_093136-1024x996.jpg)
मुश्किल वक्त में हमेशा दुआ करें,
क्योंकि जहां इंसान का हौसला ख़त्म होता है,
वहां से परमेश्वर की रहमत शुरू हो जाती है।
मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है ‘उम्मीद’
जो एक प्यारी सी मुस्कान दे कर कानों में
धीरे से कहती है सब अच्छा होगा।
वक्त कीतना भी मुश्किल आ जाए
वो बीतेगा जरूर, तू कमी मत आने देना
तेरी कोशिशों में यकीन रख, तू जीतेगा जरूर।
मुश्किल वक्त हमारे लिये
आईनें की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का
सही आभास हमें कराता है।
वक्त पर साथ देने वालों के लिए,
कभी समय का इंतजार मत करना,
तुम भी साथ देना उनका हर मुश्किल में,
कभी पिछे मत रह जाना।
इसे भी पढ़े: