40+ Very Heart Touching Shayari in Hindi | हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी

Very Heart Touching Shayari in Hindi
Very Heart Touching Shayari in Hindi

Very Heart Touching Shayari in Hindi: क्या आप हिंदी शायरी की तलाश में है, तो आप सही जगह पर आए है क्योंकि आज की इस लेख में हम आपके लिए Very Heart Touching Shayari in Hindi लेकर आए है। उम्मीद है नीचे दिए गए शायरी आप पसंद करेंगे, इन शायरी को आप , WhatsApp, Facebook, Instagram पर भी स्टेटस लगा सकते हैं।

Very Heart Touching Shayari In Hindi

Very Heart Touching Shayari in Hindi

कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।

छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे,
बड़े हुए तो बस काम से बुलाते हैं।

इंसान बिकता है,
कितना महँगा या सस्ता,
ये उसकी मजबूरी तय करती है!

दुआ करते हैं हम सर झुका के,
आप अपनी मंज़िल को पाए,
अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए,
तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए।

Very Heart Touching Shayari in Hindi

जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।

गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू।

मैंने जब खुदा से कहा,
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे।

आंख खुली तो ख्वाब टूट गए,
रात हुई तो उजाले छूट गए,
दुआ मांगी खुदा से उनकी खुशी के लिए
दुआ पूरी हुई मगर हम अकेले छूट गए।

उम्र भर गालिब
यही भूल करता रहा,
धूल चेहरे पर थी ओर
आईंना साफ करता रहा।

यह भी देखे:

Heart Touching Shayari 2 Line

Very Heart Touching Shayari in Hindi
Very Heart Touching Shayari in Hindi

खुदका वजूद होना भी जरूरी है साहेब
दूसरे के सहारे जिंदगी नही गुजरती।

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करता है,
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।

बड़े बनो, पर उनके सामने नहीं
जिसने तुम्हे बड़ा किया है।

कुछ लोग दिखावा करते है,
की वो आपके साथ हैं।।

मकसद तुम्हें पाने का, भला कब था मेरा,
तुम्हें बस चाहना था आज तक चाह रहे हैं।

Very Heart Touching Shayari in Hindi
Very Heart Touching Shayari in Hindi

दर्द जो कब से दिल में छुपा रखे थे,
आजकल चेहरे पर उभरने लगे है!

तमाम बातें हैं, किस बात की बात करें,
बातें बस बातें हैं कहां से शुरुआत करें।

रास्ता लंबा था, मगर सीख कर आया हूं,
ये दिल अब किसी दिल से लगाना नहीं है।

देखता हूं जब तुम्हें, मंजर थम जाता है ऐसे
ये बेबस वक्त, मेरा इक गुलाम हो जैसे।।

रिश्तों की दुनिया में हम जरा कच्चे निकले,
लोग खेलते रहे दिल से और हम निभाते रहे।।

हार्ट टचिंग शायरी हिंदी

Very Heart Touching Shayari in Hindi
Very Heart Touching Shayari in Hindi

बहुत आगे निकल आए हम रिश्ते निभाते निभाते,
मुस्कुराना भूल ही गए हम दूसरों
के चेहरे पर मुस्कान लाते लाते!

यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नही,
हज़ारो दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में!

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया​।

वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।

Very Heart Touching Shayari in Hindi
Very Heart Touching Shayari in Hindi

बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है।

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।

रिश्तो को वक्त और हालात बदल देते हैं,
अब तेरा जिक्र होने पर हम बात बदल देते हैं।

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं!

माना कि सब कुछ पा लूँगा
मैं अपनी ज़िन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ
मेरे ना हो सकेंगे।

Heart Touching Shayari For Love In Hindi

Very Heart Touching Shayari in Hindi
Very Heart Touching Shayari in Hindi

सुकून की बस अब दो ही वजह है,
एक-तुम्हारा ख़्याल, दूसरा-ख़्यालों में तुम।

चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से में मुकदर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया और दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।

एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।

साँसों में बेताबी हैं आँखों में हैरानी है,
इस दिलों के पन्नों पर सिर्फ तेरी कहानी हैं।

मिटाओगे कहाँ तक मेरी यादें
और मेरी बातें,
हम हर मोड़ पर लफ्जों कि
निशानी छोड़ जाएंगे।

Very Heart Touching Shayari in Hindi
Very Heart Touching Shayari in Hindi

दिल में जगह बनाने के लिए
दिल तक जाना होता है,
रिश्ते यूँ ही नही हो जाते खास
पहले इनको बेवजह निभाना होता है।

हो कोई ऐसी सड़क जिसपे
कोई आता जाता ना हो,
बस तुम हम हों बारिश हो
और सिर्फ एक छाता हो।

प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है!

तेरी मौजूदगी महसूस वो करे
जो जुदा हो तुमसे,
मैंने तो खुद में तुझे बसाया है एक धड़कन की तरह।

इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन में बस जाये,
साँस भी लो तो खुशबू उसी की आये,
प्यार का महका नशा आँखों पर छा जाये,
बात कुछ भी हो पर नाम उसी का आए।

इश्क़ की दास्ताँ का एक ज़िंदा किरदार बन जाऊँ,
ज़िक्र जब भी तुम्हारा हो बयाँ मैं हो जाऊँ।

यह भी देखे:

Leave a Comment