[40+] Takleef Shayari in Hindi | तकलीफ शायरी हिंदी में

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

Takleef Shayari in Hindi: सभिके जीवन में कोई न कोई तकलीफ रहता ही है, जीवन में कोई भी पूरी तरह से सुखी नही है, कोई धोखा खाने से तकलीफ में है, कोई पैसे के लिए तकलीफ में है, कोई अपने लाइफ से तकलीफ है हर कोई किसी न किसी तकलीफ से जूझ रहा है।
इसीलिए आज की यह लेख हम तकलीफ के ऊपर Takleef Shayari in Hindi लेकर आए है। जहा आपको तकलीफ शायरी इन हिंदी बेस्ट कलेक्शन मिलेंगे, जिसे आप अपनी दोस्तो और पार्टनर के साथ शेयर कर सकते है।

तकलीफ शायरी इन हिंदी | Takleef Shayari in Hindi

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

काश कोई मेरे लिए गम सहे,
काश कोई मेरी वजह से जिंदा रहे,
काश कोई हो ऐसा जो जिंदगी में,
हमारी तकलीफ को अपनी कहे।

काश कुछ ऐसा होता की
तकलीफ का कोई आईना होता,
जो अनजान वजह बन गया है,
उसे यह दिख जाता और मुझे बक्श देता।

अपना गम बया करना मेरी
फितरत में नहीं,
अगर तेरी वजूद का हिस्सा हु तो
महसूस कर तकलीफ मेरी।

इस दुनिया मैं अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं
अक्सर अपना बना कर।

ना कर बेशक मोहब्बत
मगर बात तो कर,
तेरा यु खामोश रहना ही बड़ी
तकलीफ देता हे।

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

तकलीफ की सुरंगो से,
जब जिंदगी गुजरती है,
सबसे पहले अपनो के,
हाथ और साथ छुट जाते है।

ज़िंदगी में सिर्फ दर्द और गम पाया है,
जो हमारा था हमने वो गवाया है,
दूसरों को खुशी देने के लिए,
खुद को तकलीफ से वाकिफ कराया है।

खुश थे हमे वो तकलीफ दे कर,
हम तकलीफ में भी खुश थे
उन्हें खुश देख कर।

ए मेरी ज़िंदगी यूँ मुझसे दगा ना कर,
उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर,
कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ,
ए हवा तू भी उसे छुवा ना कर।

तकलीफों का मंज़र कुछ ऐसा टूटा है
मुझ पर की अब ना रहा जा रहा है
ना कहा जा रहा है।

इस तरह रूठ कर ना जाया करो,
दिल को यूं तकलीफ ना पहुँचाया करो,
कि बड़ा मुश्किल है तुम्हारे बिना जीना,
मेरे प्यार पर कुछ तो तरस खाया करो!

Dard Takleef Shayari | दर्द तकलीफ शायरी

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

उसने हमें बहुत आज़माया है,
इश्क़ में दर्द सहने के काबिल बनाया है,
जिससे हम पाना चाहते थे खुशियाँ
उससे तकलीफों का भंडार पाया है।

मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से
कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा,
मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं।

कदर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है।

हम खुद को तकलीफ देकर
मज़बूत कर चुके हैं,
ताकि किसी के तकलीफ
देने पर दर्द ना हो।

जनाजा मेरा उठ रहा था,
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में,
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है दफनाने में।

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

दर्द को मुस्कराकर सहना
क्या सीख लिया,
सब ने सोच लिया मुझे
तकलीफ़ नहीं होती।

वो कहती हैं तुम छोड़ क्यों नही जाते
इतनी तकलीफ देती हुं तो,
मैंने कहा साँस लेने में उलझन आए
तो क्या जीना हीं छोड़ दूँ।

जब दूसरो से उम्मीद कम हो जाती हैं,
तो तकलीफ भी कम हो जाती हैं।

सवाल ज़हर का नहीं था
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगो को तब हुई
जब मैं जी गया।

तुमने हमें जरा सी तकलीफ तो दी है,
लेकिन दर्द क्या होता है तुम्हे हम बताएंगे।

तकलीफ के बदले तो तकलीफ
मिल जाती है इस दुनिया के बाजार में,
मगर मोहोब्बत के बदले मोहोब्बत नहीं मिलती।

तकलीफ शायरी 2 लाइन

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

सिर्फ मुझे छोड़ के जब तुम सब से,
बात करते हो तो बहुत तकलीफ होती है।

तकलीफ होती है, जब तुम्हारे दिल का
सबसे करीबी तुमसे दूरी बना ले।

दर्द छुपाकर सीने में,
बड़ी तकलीफ होती है जीने में।

ना पूछा करो रोज़ रोज़ मेरा हाल,
ज्यादा झूठ बोलना भी तकलीफ देता हे।

तकलीफ तेरे जाने का नहीं तेरी यादों का है,
तेरी बातों का है तेरे झूठे वादों का है।

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

वक्त बदले तो कोई बात नहीं,
इंसान बदले तो तकलीफ होती है।

आज क्यों नहीं होती मेहसुस उसे तकलीफ मेरी,
जो केहता तह पागल तुम जान हो मेरी।

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।

बहुत तकलीफ देते हैं वो ज़ख्म,
जो बिना गलती के मिलें हों।

तकलीफ होने लगी है तुम्हारे दुर जाने से,
तुम पास थे तो अच्छा लगता था।

मेरी तकलीफ शायरी | Meri Takleef Shayari Hindi

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

तकलीफ ये नहीं की,
किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
तकलीफ तो ये है मेरा,
यकीन तुम पे था किस्मत पे नहीं।

तुम्हें हमारी तकलीफों से वाकिफ कराएँगे,
वक्त बदलने दो हम भी तुम्हें तड़पाएँगे,
तुम तड़पते रहोगे हमें पाने के लिए,
हम किसी और के हो जाएंगे।

तकलीफ तो मुझे भी होती है,
मगर ये बात हौंसला देती है कि
जब तुम रह सकते हो मेरे बगैर
तो मैं क्यूँ नहीं!

इंसान कितना ही अमीर क्यूं ना हो जाए ,
तकलीफ़ बेच नहीं सकता और
सुकून ख़रीद नहीं सकता।

ये किस्मत भी तो ना जाने
बंधी किस डोर से है,
तकलीफ अकेलेपन से नहीं
अंदर के शोर से है।

Zindagi Takleef Shayari

Takleef Shayari in Hindi, तकलीफ शायरी इन हिंदी, Dard Takleef Shayari
Takleef Shayari in Hindi

जिंदगी गुजर ही जाती है,
तकलीफें कितनी भी हो,
मौत भी रोकी नहीं जाती,
तरकीबें कितनी भी हो।

जिंदगी में जितना बड़ा सपना देखोगे
उतनी ही बड़ी तकलीफें होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी उतनी
बड़ी कामयाबी होगी।

ज़िंदगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है,
एक वो जिससे प्यार ना हो
और उसके साथ रहना पड़े,
दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो
और उसके बिना रहना पड़े।

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हमारी हर तकलीफ को ताक़त बना देते हैं!

कुछ लोग ज़िंदगी में ऐसे होते हैं,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दें,
लेकिन उनसे मोहब्बत कभी कम नहीं होती।

कुछ तकलीफ हमारा इम्तिहान लेने नहीं,
बल्कि हमारे साथ जुड़े लोगों की
पहचान करवाने आती हैं।

तकलीफ तो सबको हे कोई ना कोई,
सिर्फ खुशिया जिंदगी में किसे मिल पाई है,
हमें तो जीना ही है हर हाल में यही पर,
तो फिर मुस्कुरा कर जीने में क्या बुराई है।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment