
Sunset Shayari in Hindi: सूर्यास्त(Sunset) का नजारा बहुत ही खूबसूरत होने के साथ साथ हमें जिंदगी की बारे में बहुत कुछ सिखाकर भी जाता है। सूर्यास्त हमें सिखाती है जिसका उदय होता है उसका अस्त भी होता है, जैसे आज हम है कल हम नही भी रह सकते इसलिए हमें जिंदगी का हर समय एंजॉय करके बिताना चाहिए।
दोस्तो आज की हमारी यह लेख डूबते सूरज को लेकर है, इस लेख में आपको Sunset Shayari in Hindi (सूर्यास्त शायरी) की बेस्ट कलेक्शन देखने को मिलेंगे। उम्मीद है इन शायरियों को पढ़ते समय आप अच्छा फील करेंगे।
Shayari On Sunset In Hindi

जब सूरज डूब रहा हो तो आसमान की,
ओर निहारने का अलग हीं मजा है
प्रकृति से दूर रहकर जीना जीवन नहीं,
यह तो सिर्फ एक सजा है।
आप भी किसी ना किसी का
सहारा बनो क्योंकि
जैसे सूरज डूबता है वैसे ही
एक दिन आप भी डूब जाओगे।
हर कहानी की अंत होती है,
ये डूबता सूरज को देख के प्रतीत होता है।
ये सिर्फ सूर्यास्त नहीं है,
ये तो चाँद के उगने का वक्त भी है।
स्वयं को कभी कमजोर साबित न होने दे,
क्योंकि डूबते सूरज को देखकर
लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते है।
Sunset Shayari Love

ढलता हुआ सुरज बताता है,
ऐसा समय जीवन में आता है।
डूबते हुए सूरज की तरह थी वो,
नादानी मेरी, उगता हुआ सूरज समझ लिया।
शाम को सूरज ढल रहा है,
बादलों के पीछे कहीं छुप रहा है।
सूरज को भी ढलना होता है,
अपने आप को छुपाने के लिए
बादलो का सहारा लेना पड़ता है।
मुझे पता ना चला,
पर वो चलता रहा,
मैं देखता रहा
और वो ढलता रहा।
सूर्यास्त पर शायरी

ढलते हुए सूरज से एक बात
मैंने सीखी है की,
जिंदगी तुम्हे डुबाती भी और
उसके बाद उठाती भी है।
उगते हुए सूरज को सलाम करने वालो,
मैंने डूबते हुए सूरज के सजदे में सिर झुकाया हूँ।
हर सूर्यास्त एक नई
सुबह का वादा लाता हैं।
आज जवानी पर इतरानेवाले कल पछतायेगा,
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा।
सूरज ढलेगा लेकिन फिर वापस भी उगेगा,
अगर इस बात का अर्थ अपनी जिंदगी में,
समझ जायेंगे तो आप काफी आगे बढ़ पाएंगे।
Alone Sunset Shayari

हर दिन उगता है सूरज,
हर दिन डूबता है सूरज,
फिर भी ना जाने क्यों
तन्हा रहता है सूरज।
जब भी ये सूरज ढलता हैं,
तब चारो और से तन्हाइयों का
घेरा मुझे घेर लेता है।
समुन्द्र के किनारे कंही आराम तलाशती हैं,
ये शाम सुकून भरी एक शाम तलाशती हैं।
तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है।
सूरज सबसे तन्हा तब होता है,
जब वो डूब रहा होता है।
Sunset Shayari in Hindi 2 Line

जब सूरज ढल सकता है तो
इंसान की हैसियत ही कितनी है।
सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है,
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है!!
दूर कहीं क्षितिज पर सूरज ढल रहा है,
फिर किसी दरिया का दिल जल रहा है।
ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है,
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है।
हर शाम सूरज को देख के लगता है,
एक लम्हें में सिमट आया है पूरे दिन का सफर।
इसे भी देखे: