![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 1 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_190434-1024x695.jpg)
Success Shayari in Hindi: क्या आप को जीवन में सफल होना है तो इस लेख में दिए गए शायरी आपके बहुत काम आयेंगे। क्योंकि इस लेख में हम कामयाबी पर शायरी, Success Shayari in Hindi, Life Success Shayari in Hindi अन्य आदि प्रकाशित किए है जो आपको मोटिवेशन देगी। उम्मीद करते है यह लेख आप पसंद करेंगे, इस लेख को अपने दोस्त और परिवार के साथ भी शेयर करे।
Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 2 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_191718-1024x994.jpg)
पसीने की स्याही से जो
लिखते हैं अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने
कभी कोरे नहीं हुआ करते।
लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना क्योंकि
सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती हैं।
सफलता उन्हीं कामों को
करने से मिलती है,
जिन कामों को करने
का मन नहीं करता।
हर कोशिश में शायद सफलता
नहीं मिल पाती लेकिन
हर सफलता का कारण
कोशिश ही होती है।
हर नई शुरुआत हमे डराती है,
पर याद रखो सफलता मुश्किलों
के पार नजर आती है।
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है,
वही कल तुझे सफलता दिलाएगी
झोंक दे खुद को इस आग में,
यही आग तुझे हीरा बनाएगी।
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 3 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_191917-1024x993.jpg)
सफलता तब मिलती है,
जब आपके सपने आपके
बहाने से बड़े हो जाते है।
जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
सफलता उन्हें ही हासिल होती है,
जो वक्त और हालात पर रोया नही करते।
जिस दिन आपका काम आपके
मूड से ज़्यादा ज़रूरी हो जाएगा,
उस दिन आपकी सफलता
निश्चित हो जाएगी।
थोड़ी सी और दृंढ़ता, थोड़ा सा
और प्रयास और जो एक
निराशाजनक असफलता दिख
रही थी वह एक शानदार
सफलता में बदल सकती हैं।
सफलता पाने के लिए
कभी भी शॉर्टकट रास्ते नहीं होते,
कड़ी मेहनत की राहों पर चलकर ही
सफलता पाई जाती है।
सक्सेस शायरी इन हिंदी | Motivational Success Shayari
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 4 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_192233-1024x990.jpg)
जब तक जीवन है तब तक
सीखते रहो, क्योंकि अनुभव ही
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
लम्बी छलांगों से कहि बेहतर हैं,
निरंतर बढ़ते कदम,
जो एक दिन आपको आपकी
मंजिल तक ले जायेंगे।
जिद होनी चाहिए कुछ हासिल
करने की वरना उम्मीद लगाकर तो
हर कोई बैठा है।
इंसान सफल तब होता है,
जब वो दुनिया को नहीं बल्कि
खुद को बदलना शुरू कर देता है।
निरंतर रूप से मेहनत
करोगे तो अपने लक्ष्य को
जरूर हासिल करोगे।
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 5 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_192557-1024x992.jpg)
मैदान में फिर आ रहा हूं,
इस बार किस्मत के भरोसे नहीं,
मेहनत के भरोसे खेलेगें।
जीत जाओ खुद के लिए तुम्हारे
हारने का इंतजार तो दुनिया पहले
से ही कर रही है।
राजा बनने के लिए
आपका size नहीं,
आपकी काबिलियत
मायने रखती है।
कल को आसान बनाने के लिए,
आज आपको कड़ी
मेहनत करनी ही पड़ेगी।
किस्मत का रोना रोने से
कुछ नहीं होता,
हर इसान को उतना ही मिलता है,
जितनी वो कोशिश करता है।
Success Shayari In Hindi 2 Lines
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 6 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_193134-1024x992.jpg)
याद रखिए कि मेहनत की चाबी से ही
सफलता का ताला खुल सकता हैं।
असफलता सफलता है,
यदि हम उससे सीख लें तो।
जीवन में सफलता के बस दो ही
मंत्र है, दे धैर्य और अनुशासन।
जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो।
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 7 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_194440-1024x991.jpg)
अपने कर्तव्य पर अटल रहने वाला
ही सफल होता हैं।
Success इतना बड़ा करूंगा कि
बोलने वालों की रूह तक काप जाएगी।
सिर्फ अपने Goal पर Focus कीजिए
किसी और चीज पर नही।
जहां आप कुछ नहीं कर सकते
वहां एक चीज़ ज़रूर करें कोशिश।
सफलता कभी भी धन दौलत नही देखती,
वो सिर्फ मेहनत देखती है।
Life Success Shayari In Hindi
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 8 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_194958-1024x991.jpg)
जिंदगी वो नहीं
जो आपको मिलती है,
जिंदगी तो वो है
जो आप बनाते हैं।
एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद, दूसरा सपना देखने
के हौसले को जिंदगी कहते हैं।
Life जितनी Hard होगी,
आप उतने ही Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे,
ife उतने ही Easy होगी।
जिंदगी बहुत छोटी है इसीलिए
किसी इंसान का पीछा
करने से अच्छा है अपने
सपनो को पुरा करे।
तुम मेहनत में वफादार रहो
सफलता तुम्हारी ही तरफदार रहेगी!
![[40+] Success Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में 9 Best Shayari Website Best Shayari Website Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231105_200057-1024x986.jpg)
आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी
अभाव और गरीबी
बड़ी सफलता के जननी है,
धन्य है वह जिन्होंने
इन दोनों को पाया है।
जिस दिन एक सिग्नेचर
ऑटोग्राफ में बदल जाए,
तब मान लीजिएगा कि
आप कामयाब हो गए।
किस्मत भी बादशाह उसी
को बनाती है, जो खुद कुछ
करने का हुनर रखते हैं।
अपने जीवन को इतना सफल
बनाओ कि आने वाली पीढ़ियों
को प्रेरित कर सकें।
इसे भी पढ़े: