50+ Best Smile Shayari in Hindi | स्माइल शायरी हिंदी | Shayari on Smile

20221028 142029 Best Shayari Website

Smile Shayari in Hindi: क्या आप Smile Shayari ढूंढ रहे है तो आपको हमारी साइट पे मिलेंगे Best smile shayari हिंदी में। इन शायरी को आप अपनी रूठी हुई Girl friend/ friends के साथ शेयर करके उनकी होठों पे स्माइल(smile) ला सकते है और इन शायरी को आप शेयर करे अपनी WhatsApp, Facebook और Instagram पर।

SMILE SHAYARI IN HINDI

20221028 224206 Best Shayari Website

लोग कहते है की वक़्त
किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट
पर ये थम सा जाता है।

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी
खुद भी हसो औरों को भी हसाते रहो।

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मैं,
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में
भी नजर आने लगे हो।

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे।

20221029 055430 Best Shayari Website

मुस्कुराहट भी मुस्कराती है,
जब वो आपके होठों से
होकर आती है।

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे।

जो तुम मुस्कुरा दो बहारे हँसे,
सितारो की उजली कतारे हँसे,
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारे हँसे,
जवा धड़कनो के इशारे हँसे।

तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।

सजते दिल में ताने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा मुस्कराते रहिए,
आपकी मुस्कराहट के दीवाने बहुत हैं।

क्यूट स्माइल शायरी | PYARI SMILE SHAYARI

20221029 083638 Best Shayari Website

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू में रखिए, दिल -ए- नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए!

किसी की मुस्कुराहट की वजह 
बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई
बन जाता है।

शब्दों के इत्तेफाक में
यूं बदलाव करके देख,
तू देख कर ना मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख।

जीने का बस यही अंदाज़ रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर
नजर अंदाज़ करो।

20221029 094728 Best Shayari Website

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहें,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।

तेरे मुस्कुराने का असर
सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते है
दवा का नाम क्या है!

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी
सी मुस्कान चाहिए।

उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे
होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि
वो फिर मुस्कुरा दिए।

यह भी देखे:

LOVE स्माइल शायरी

20221029 111222 Best Shayari Website

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

उदासी भरे गाने सुनते हुए भी
अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक
मैं तुझे चाहने लगा हूँ।

हँसते दिलों में गम भी हैं मुस्कुराती आँखें नाम भी है,
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी ना रुके,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं।

अच्छा लगता है जब मेरे
बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं।

 आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको, कि
आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।

20221029 151653 Best Shayari Website

थाम लीजिये अपनी मुस्कुराहट को,
कहीं ये कत्लेआम कर ना जाये,
सबकी नजर है हम दोनों पर, 
कहीं ये हम दोनों को बदनाम कर ना जाए।

पलकों को झुका कर सलाम करते है,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है,
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, आपकी
मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है।

उदास होने को उम्र पड़ी है,
नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है,
अपनी हसी को होटों से ना जाने दो,
तुम्हारी मुस्कुराहट से मेरी जिंदगी जुड़ी है।

वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश
है तो ख़ुश रहने दो उसे,
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है।

तेरे लबों पर मुस्कराहट का
साज़ अच्छा है,
शायद इन आँखों में मेरी तस्वीर
का आगाज़ अच्छा है।

सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है,
क़यामत ढाने के लिए तो
तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी है।

SHAYARI ON SMILE IN HINDI

20221029 153957 Best Shayari Website

खिलखिलाहट ही खुशी जाहिर करे
ये जरूरी तो नही,
मुकम्मल मुस्कुराहट भी
हर खुशी बयान करती है।

फरेबी मुस्कानों ने चाहे
लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर
रूह को छू ही लेती हैं।

सारा जहां उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है, लेकीन इश्वर
तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।

सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट
गायब हो गई है,
तेरी इजाज़त हो तो फिर
से तेरे करीब आऊँ।

कहीं भी शांति के लिए
किसी रुतबे की जरुरत नहीं पड़ती,
बस प्यार की एक मुस्कान भी
शांति की शुरुवात कर देती है।

दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।

जिंदगी भी कितनी अजीब हैं,
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं।

जहाँ रूतबा और दौलत
अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,
वहाँ छोटी सी मुस्कान
भी दोस्ती का काम कर जाती है।

तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ,
कोई लफ्ज नहीं जो देखे बस उसे
जिंदगी से प्यार हो जाये।

SMILE SHAYARI 2 LINE

20221029 165128 Best Shayari Website

तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हंसाने को जी चाहता है।

ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है।

उदास लोगों की मुस्कराहट
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है।

हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं,
कोई वक्त पर नहीं लौटाता, इसलिए घाटे में हैं।

आइना होती है ये ज़िन्दगी,
तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी।

20221029 170957 Best Shayari Website

छोटी सी पसंद है हमारी,एक तो
तुम और दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना।

हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं,
कोई वक्त पर नहीं लौटाता, इसलिए घाटे में हैं।

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है। 

चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।

किसी के जाने से हंसना छोड़ दें,
इतनी सस्ती भी नहीं है हमारी हँसी।

SMILE SHAYARI HINDI

20221029 170456 Best Shayari Website

दुनिया की भिड में रब से एक दुआ है हमारी,
जिस में मांगी हर खुशी तुम्हारी।

इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,
दिल जलता है, चोंट लगती हैं 
और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है।

तो चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
तो चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए।

हर काम की शुरुवात एक प्यारी सी
मुस्कान के साथ शुरू करो,
और फिर देखो वो काम कैसे सफल होता हैं।

सारा जहां जीत लेता है,
वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर
अपनाना जनता है।

अब और क्या लिखूं उसकी
प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चांद है लाखों सितारों में।

यह भी देखे:

Leave a Comment