
Safar Shayari in Hindi: सफर या यात्रा सभी को जीवन में करना चाहिए क्योंकि हम कभी कभी काम करते करते थकान और घुटन सी महसूस करने लगते जिससे हमें सब कुछ बोरिंग सा लगने लगता है जो हमारे निजी जीवन को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करते है। इसलिए हमें सफर में जाना चाहिए जो हमारे मन को शांति देते है और हमारे मूड को फ्रेश कर देते है जिससे हमारी जिंदगी और जिंदगी का सफर भी अच्छा हो जाता है।
अगर आप भी एक सफर में निकले है और अपने सफर की अनुभव को शायरी के शब्द द्वारा बयान करना चाहते है तो आपको यह लेख बहुत ही पसंद आने वाला है क्योंकि यहां Safar Shayari in Hindi की बेस्ट संग्रह साझा किए गए है।
Safar Shayari In Hindi | सफर शायरी इन हिंदी

ना मंजिलों के लिए ना ही
रास्तों के लिए,
मेरा ये सफर है खुद से
खुद की पहचान के लिए।
कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा
खूबसूरत होते हैं,
कुछ मोहब्बतों का अधूरा
रह जाना ही मजा है।
याद रहे यह सफर
सिर्फ बड़ा आदमी बनने का नहीं है,
अच्छा आदमी बनने का भी है।
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी
को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो
मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है।
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में
असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती
हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।
गलती कबूल करने और गुनाह,
छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा,
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।
ये भी है कि मंजिल तक
पहुंचे नहीं हैं हम,
ऐसा भी नहीं है कि सफर
ख़त्म हो गया।
जिस दिन आपके सामने कोई
समस्या ना आये आप यक़ीन
कर सकते है की आप गलत
रास्ते पर सफर कर रहे हैं।
Zindagi Ka Safar Shayari | जिंदगी का सफर शायरी

लोग चाहे जितना भी करीब हो,
लेकिन हर कोई अकेला है
ज़िंदगी के इस सफर में।
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर
अनजाने ने, वो किताबों में दर्ज़ था
ही नहीं जो पढ़ाया सबक ज़माने ने।
जीवन न एक गहरा सफर है,
आपको हर किसी को जवाब देने,
और हर चीज पर प्रतिक्रिया करने
की जरूरत नहीं है।
जरूरत कहा ख़तम होती है
जिंदगी के सफर में,
चलते ही रहना पड़ेगा मंजिल
को पाने में।

यूँ तो ए जिंदगी तेरे सफर से
शिकायतें बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे
तो कतारें बहुत थी।
दहशत सी होने लगी है इस सफर से,
अब तो ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले!
ज़िंदगी के सफर में किसी के
साथ का क्या भरोसा,
अकेले आये थे अकेले जाना है!
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो खुशी
का इंतजाम क्या होगा,
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
ना जाने इस सफर का अंजाम क्या होगा।
सफर शायरी दो लाइन | Safar Shayari 2 Line

ज़िंदगी की खूबसूरती देखना है,
तो कभी सफर पर निकलो।
ज़िंदगी एक सुहाना सफर है,
अगर साथ एक मनचाहा हमसफ़र है।
अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नहीं होते।
बड़ी दूर तक याद आते हैं
सफर में बेवक्त बिछड़ने वाले।

अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी,
मंजिल मिलती है मौत के बाद!
मंजिल को खबर भी नहीं की
सफर ने क्या क्या छीना है हमसे।
वापसी का सफर अब मुमकिन नही,
हम तो निकल पड़े आँख से आँसू की तरह।
एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों
जिसमें पैर नहीं दिल थक जाते हैं।
इरादे मजबूत हो तो सब मुमकिन है,
कोई सफर ऐसा नही जो मुश्किल है।
Manzil Safar Shayari | मंजिल सफर शायरी

मिलेगी मंजिल तो बड़ी सिद्दत से बताएंगे
अभी मेरे सफर का हाल मत पूछो।
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है!
उम्मीद की रोशनी है जब तक,
सफर जारी है तब तक,
मंजिल मिलेगी आज नहीं तो कल तक।
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।
सफ़र कल भी था सफ़र आज भी जारी है,
माना कुछ उम्मीदें टूटी हैं लेकिन
कुछ ख़्वाहिशें अब भी बाक़ी हैं!

निकला था घर से मंजिल
की और आज तक मालूम नहीं पड़ा
अभी सफर कितना बाकी है।
आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ!
कुछ सपने पूरे करने हैं,
कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है,
मुझे बहुत दूर तक चलना है!
मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जीवन सफर में अक्सर
जिनकी मंजिले गुमनाम होती है।
Mushkil Safar Shayari मुश्किल सफर शायरी

माना की मुश्किल है सफर
पर सुन ओ मुसाफिर,
ओ कही अगर तू रुका
तो मंजिल आयेगी ना फिर।
जीवन तो मुश्किलों से भरा सफर है,
यहां कांटे भी चुभते हैं और
मरहम भी लगते हैं लेकिन यहां
सभी को रुकना सख्त मना है।
सफर मुश्किल है,
मगर काटेगे अकेले ही।
सफर-ए-जिंदगी में जब भी
कोई मुश्किल मकाम आया,
ना गैरों ने तवज्जो दी ना ही
अपना कोई काम आया।

सफर में मुश्किलें आये तो जुर्रत
और बढ़ती है, कोई जब रास्ता रोके
तो हिम्मत और बढ़ती है।
जिंदगी का यह सफर कुछ इस
कदर सुहाना होना चाहिए,
मुश्किल भले हो हज़ार, फिर भी
अंदाज़ खुशनुमा होना चाहिए।
कितना मुश्किल है ज़िंदगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना।
Love Safar Shayari

मेरे सफ़र में मेरी जान तुमको,
मेरा हमसफ़र बनना पड़ेगा,
माना कि मुश्किल हैं पर तुमको,
ये मुहब्बत-ए-कर्म करना पड़ेगा।
मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था,
एक अजनबी मिला और
उसने अपना बना लिया!
इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफर हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक्त
और हसीन सफर हो जाये!
वो जीवन में क्या आये बदल
गयी जिंदगी हमारी,
वरना सफर-ए-जिंदगी
कट रही थी धीरे-धीरे!
अकेला सफर शायरी | Ekela Safar Shayari

जब सफर में अकेला चलना आ जाए,
तो खुद से अच्छा हम सफर कोई नहीं होता।
तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा।
काश तेरी जुदाई की कोई सरहद होती,
पता तो रहता अभी कितना
सफर और तय करना है।
सफर बढ़ता गया, मुसाफिर बदलते गए,
मंजिल जब मिली तो हम अकेले हो गए!
अकेले ही काटना हैं ज़िंदगी का सफ़र,
यू पल दो पल साथ रहकर मेरी
आदत खराब ना करो!
इसे भी पढ़े: