
सच्ची बातें (SACHI BATE): क्या आप सच्ची बातें खोज रहे है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है, आज की इस लेख में आपको जिंदगी से जुड़ी कुछ सच्ची बातें देखने को मिल जायेंगे। जो आपको जीवन जीने का सही दिशा और पथ दिखाने में मदद करेंगे।
सच्ची बातें

संभल कर चल ऐ नादान
ये इंसानों की बस्ती है,
यहाँ लोग रब को भी धोखा दे देते है,
फिर तेरी क्या हस्ती है।
भरोसा नहीं है क्या मुझसे?
पता नही कितने लोग,
ये बात बोलकर धोखा दे जाते हैं।
नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है।
जिंदगी में एक बात जरुर याद रखना,
कोई हाथ से छीनकर जरूर ले जा सकता है,
लेकिन कोई नसीब से छीनकर नही।

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म।
अपनी समस्याओं से खुद ही
लड़ना होगा क्योंकि
लोग ज्ञान तो देगें साथ नही।
यह बात दिमाग में बैठा लो
जिन्दा हो तो निन्दा भी होगीं,
क्योंकि तारिफें तो मरने
के बाद हुआ करती हैं।
सब कुछ खोने के बाद भी
अगर आपने हौसला है,
तो समझ लीजिए आपने
कुछ नहीं खोया।
रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही होता है विश्वास।
इंसान धन के पीछे तब तक भागता है,
जब तक उसका निधन नहीं हो जाता।
SACHI BATE STATUS IN HINDI

गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक हमेशा याद रखो।
बेशक हंसना अच्छी बात है,
मगर दूसरों पर नही।
पीछा करने का साहस हो तो
हर सपना सच हो सकता है।
बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए।
प्रेम और मौत में यही समानता है,
ना ये उम्र देखती है,
ना वक़्त और ना जगह।
माँ बाप से ज़्यादा प्यार
और माँ बाप के जैसा प्यार
कोई आपसे नहीं कर सकता।

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है।
किसी को गलत समझने से
पहले उसके हालात को जरूर
समझ लेना चाहिए।
ज़िन्दगी में अगर खुश रहना है तो,
अपना दर्द छुपाना सीख लो,
दिल की बातें हर किसी को बताना छोड़ दो।
पैसा एक ही भाषा बोलता है,
अगर तुमने आज मुझे बचा लिया तो
कल मैं तुम्हे बचा लूंगा।
SACHI BATE HINDI

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त है,
क्योंकि जो वक़त सिखाता है,
वो कोई नहीं सीखा सकता।
फिर से प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही
अनुभव से होगी।
संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है,
जिसका जहर उसके शब्दों में है।
जो लोग दर्द समझते हैं वो लोग,
कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते।
किसी जमाने में दूसरे के
पैर से काटें निकालते थे लोग,
मगर अब एक दूसरे की राहों में
काटें बिछाते है लोग।

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
लेकिन हमारे पास वो शब्द ही नहीं होते
जो हमें सही साबित कर सके!
लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा।
दर्द दो तरह के होते है,
एक आपको तकलीफ देते है,
एक आपको बदल देते हैं।
छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े-बड़े रिश्ते भी कमजोर पड़ जाते हैं।
जब तक तुम्हारे पास पैसा है,
दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा है।
जिंदगी की सच्ची बातें

जिंदगी में खुश रहना है
तो चुप रहना सिखो क्योंकि
खुशियों को शोर पसंद नहीं।
इस दुनिया का कोई रंग नही,
कोई ढंग नहीं,
पैसा पास है तो सबकुछ है,
वरना कोई संग नहीं।
हिसाब रखा करो,
आजकल लोग बड़ी जल्दी पूछ लेते हैं,
तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
साथ देने का हुनर ताले से सीखो
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा।
मित्र अमीर है या गरीब ये मायने नही रखता,
बल्कि आपके बुरे समय में
आपका साथ कितना देता है,
यह मायने रखता है।

आदमी अच्छा था यह सुनने के
लिए आपको मरना पड़ता हैं,
यही जिंदगी की सच्ची बात है।
अपना कीमती समय हमेशा
अपने साथ बिताओ।
अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो।
किसी को माफ़ करना
और माफी मांग लेना,
एक ताकत है कमजोरी नही।
गिरगिट खतरा देखकर रंग बदलता है,
और इंसान मौका देखकर।
कड़वी मगर सच्ची बातें

जब कोई नया मिल जाता हैं तो
पुराना रिस्ता ऐसे खत्म हो जाता हैं,
जैसे कभी था ही नहीं।
झुकने से यदि रिश्ता
गहरा हो तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार आपको
ही झूकना पड़े तो फिर रुक जाओ।
बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है की
वह लोग आपकी जिंदगी से अपने आप
निकल जाते हैं जो आपको पसंद नहीं करते।
वक्त अच्छा हो तो आपकी गलती
भी मजाक लगती है,
और वक़्त खराब हो तो
मजाक भी गलती बन जाता है।
मुश्किल में साथ छोड़ देने
वाला कितना भी अपना
क्यों ना हो, दिल से उतर ही जाता है।

बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है,
लेकिन अच्छा आदमी बनना
बहुत बड़ी बात है।
पैर की मोच और छोटी सोच,
इंसान को कभी आगे बढ़ने नही देती है।
गिरना इसलिए भी जरूरी हैं,
इससे पता चल जाता हैं कि
हाथ थामने वाले कितने हैं,
और साथ छोड़ने वाले कितने।
खाना हो या मोहब्बत अगर
किसी को ज्यादा दे दो,
तो वह अधूरा छोड़कर चला जाता है।
छल करके जीतने से
बेहतर है हार जाओ।
ACHI OR SACHI BATE

अगर आपकी नियत अच्छी है,
तो आपका नसीब कभी बुरा
नही हो सकता है।
लालच और झूठ
हर किसी को गद्दार बना देता है।
लोग कहते है की पैसों से
सब कुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन मैं कहता हूं कि कोई पैसे से
टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए।
नींद भी क्या गजब चीज है,
अगर आ जाए तो सब कुछ
भुला देती है और ना आये तो
सब कुछ याद दिला देती है।
प्यार करो मगर उम्मीद नहीं रखो
तकलीफ प्यार करने से नहीं
उम्मीद टूटने से होती है।
दुनिया का सबसे आसान काम है विश्वास खोना,
कठीन काम है विश्वास पाना और,
उससे भी कठीन है विश्वास को बनाये रखना।

किसी का बुरा मत सोचो तुम्हारा
अच्छा खुद ही हो जाएगा।
आप तब तक अच्छे इंसान हैं,
जब तक लोगो को आपसे फ़ायदा हो रहा है।
अपनी गलती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नही बन सकते।
संभाल कर रखी हुई चीज और
ध्यान से सुनी हुई बात कभी ना कभी
काम आ ही जाती है।
कमजोर कोई नहीं होता,
सब वक़्त का खेल है साहब।
हर चींज उठायी जा सकती हैं
सिवाय गिरी हुई सोच के।
जहां नाराजगी की कदर ना हो,
वहां नाराज होना छोड़ देना चाहिए।