[40+] Positive Good Morning Suvichar In Hindi | पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

Positive Good Morning Suvichar In Hindi: सुप्रभात दोस्तों! सुबह उठ कर हम सभी को पॉजिटिव सोचना चाहिए तभी हमारा पूरा दिन अच्छा कटेगा। सुबह सुबह पॉजिटिव सोच रखने से हमारा जीवन में भी एक सकारात्मक बदलाब आयेगा और जीवन में शांति प्राप्त होंगे। तो आइए पढ़िए आज की इस लेख को जहा पर आपको पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार की संग्रह देखने को मिलेंगे। जिसे आप अपनी WhatsApp, Facebook Instagram के साथ साथ अपने परिवार, दोस्त और रिश्तेदार के साथ भी शेयर कर सकते है।

पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार हिंदी

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

ऐसे व्यक्ति को संभाल के रखे
जिसने आपको यह तीन भेंट दिए हो,
साथ, समय और समर्पण।।
Good Morning!

टैलेंट से कुछ नही होता
सफलता पाने के लिए आपको उस
टैलेंट का उपयोग करना पड़ेगा!
सुप्रभात!!

स्वयं पर विजय प्राप्त करना
लाखों करोड़ों दुश्मनों पर
विजय पाने से बेहतर है।।
सुप्रभात!!

रिश्ता वही कायम होता हैं,
जहां दोनो एक दूसरे को
खोने से डरते हैं।।
सुप्रभात!

बड़ा आदमी वह है जो अपने
पास बैठे व्यक्ति को छोटा
महसूस ना होने दे।
गुड मॉर्निंग!

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

अकेले हो तो
विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो
जुबान पर काबू रखो।
Good Morning

क्षमता और ज्ञान को हमेशा
अपना गुरु बनाओ, अपना गुरुर नहीं।
सुप्रभात!!

कोशिश करो के हर दिन आपके
जीवन का बेहतरीन दिन हो।।
सुप्रभात!

सभी को प्रेम और सम्मान दें,
यह एक सुंदर समाज निर्माण
करता हैं।
गुड मॉर्निंग!

जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो,
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती हैं।।
शुभ प्रभात!

सकारात्मक सुप्रभात सुविचार

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

भाग्यशाली वह नहीं होते
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता हैं,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता हैं,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं।
सुप्रभात!

जिंदगी में अपनेपन का पौधा
लगाने से पहले जमीन परख लेना
क्योंकि, हर मिट्टी की फितरत में
वफा नहीं होता।
शुभ प्रभात!

आशा ही उत्साह की जननी है,
आशा में तेज है, आशा में बल है,
जीवन है, आशा ही समस्त संसार की
संपूर्ण संचालक शक्ति है।
सुप्रभात!

जिंदगी में दो बातों की गिनती
करना छोड़ दें,
खुद का दुख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी।
गुड मॉर्निंग!

अपनी नजर हमेशा उस चीज
पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो।
सुप्रभात!

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

खुद से बहस करोगे तो सारे
सवालों के जवाब मिल जायेंगे,
दूसरों से करोगे तो नये
सवाल खड़े हो जायेंगे।
सुप्रभात!

अपनी सफलता का रौब
माता पिता को मत दिखाओ,
क्योंकि उन्होनें अपनी जिंदगी
हार के आपको जिताया हैं।
सुप्रभात!

तीन चीजों को बदलो,
बहानों को कोशिश में,
आलस को निश्चय में और
समस्याओं को मौक़ों में।
सुप्रभात!

न आस्तिक बनो, न नास्तिक बनो,
केवल वास्तविक बनो,
जो अच्छे लगे उसे ग्रहण करो,
जो बुरा लगे उसे त्याग दो,
कर्म हो या इंसान हो।
सुप्रभात!

बड़ी अजीब बात है लोग रोज
रंग बदल बदल कर जीते है,
होली आती है तो कहते है की
मुझे रंगों से एलर्जी हैं।
सुप्रभात!

पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

सुई चलती है कपड़े के ऊपर
बेहतरीन लिबास के लिए,
हर चुभने वाली चीज़ का मकसद
बुरा नहीं होता।
सुप्रभात!

सब की नकल की जा सकती हैं,
लेकिन चरित्र, व्यवहार, संस्कार
और ज्ञान की नकल नहीं की जा सकती।।
सुप्रभात!

अच्छा व्यक्ति वही है जो
किसी का बुरा नहीं सोचता।
सुप्रभात!

लक्ष्य सही होना चाहिए, क्योंकि काम तो
दिमक भी दिन रात करते हैं, पर वह
निर्माण नहीं, विनाश करती हैं।
सुप्रभात!

इंसान को बादाम खाने से नही,
लाइफ में ठोकर खाने से अक्ल आती हैं।
शुभ सुबह!

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

डर आपको हमेशा एक कैदी
बनाकर रखेगा, लेकिन
खुले विचार आपको हमेशा
बादशाह बनाकर रखेगा।
सुप्रभात!

असफलताएं कभी-कभी
सफलता की स्तम्भ होती हैं।
सुप्रभात!

आपको गड्ढे में गिराने वाले केवल
आपके अपने ही हो सकते हैं,
अन्यथा गैरों को तो ये भी नहीं पता
कि आप किस रास्ते से गुजरते हो।
सुप्रभात!

अपने विचारों को सकारात्मक बनाएं,
वे आपके कर्मों को प्रभावित करते हैं।
सुप्रभात!

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता हैं,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता हैं,
लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता हैं।
सुप्रभात!

Positive Good Morning Suvichar In Hindi

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

इंसान तो हर घर घर में पैदा होते है,
लेकिन इस दुनिया में इंसानियत
कहीं-कहीं ही जन्म लेती है।
सुप्रभात!

जिस प्रकार वृक्ष की खूबसूरती उसके
फूल पत्तों में होती है, उसी प्रकार इंसान की
खूबसूरती उसके आचरण और व्यवहार में होती हैं।
सुप्रभात!

जब धन कमाते हैं, तो घर में चीजें आती हैं,
लेकिन जब किसी की दुआएं कमाते हैं,
तो धन के साथ, खुशी, सेहत और
प्यार भी आता हैं।
सुप्रभात!

नेक बनने की कोशिश करो जैसे
खूबसूरत बनने की करते हो।
सुप्रभात!

दिलों में वही बसते हैं जिनका
मन साफ हो क्योंकि सुई में
वही धागा प्रवेश कर सकता हैं,
जिसे धागे में कोई गांठ न हो।
शुभ प्रभात!

positive good morning suvichar in hindi, पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
Positive Good Morning Suvichar In Hindi

यदि कोई आपकी गलती आपके
मुँह पर कहने की ताकत रखता हैं,
तो उससे अच्छा मित्र कोई और
हो ही नहीं सकता।।
सुप्रभात!

जिस दिन आप
अपनी सोच बड़ी कर लोगो,
बड़े बड़े लोग आपके बारे में सोचना
शुरू कर देंगे।
सुप्रभात!

सफल जीवन के चार मन्त्र,
मेहनत करे तो धन बने,
सब्र करे तो काम,
मीठा बोले तो पहचान बने
और इज्जत करे तो नाम।
सुप्रभात!

हर सुबह एक नया आरंभ है,
एक नया अवसर है!
सुप्रभात!

उन व्यक्तियों के जीवन में आनंद
और शांति कई गुणा बढ़ जाती हैं,
जिन्होंने प्रशंसा और निंदा में
एक जैसा रहना सीख लिया हैं।
सुप्रभात!

खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे।
शुभ प्रभात!

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment