
Paisa Shayari in Hindi: इस दुनिया में पैसा एक ऐसी चीज है जिसे हर किसी को जरूरत है, आपके पास पैसा है तो पराए भी अपने हो जाते है और पैसा नही तो अपने भी पराए हो जाते है। आज हम पैसे के ऊपर कुछ बेहतरीन शायरी लेके आए है जिसे पढ़के पैसे की अहमियत को समझ पाएंगे। अगर नीचे दिए गए शायरी आपको पसंद आए तो इस शयरियों को आप Whatsapp, Facebook, Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं।
MONEY SHAYARI IN HINDI

जिसके पास पैसा होता है,
उनके सब करीब होते है,
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं!
जरूरतें कम कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे अधिक होगा,
जरूरतें अधिक कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे कम होगा।
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ,
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।
मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही।
ज्यादातर इन्सान पैसों के आधार पर
लोगों को महत्व देते हैं।

रूपया कितना भी गिर जाएँ,
इतना कभी नही गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए
इंसान गिर चुका हैं।
कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।
सांसारिक जीवन में आप पैसे के
बिना खुश नही रह सकते हैं।
दुनिया को देख कर कभी कभी
समझ नहीं आता की, इंसानियत
पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से?
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं?
PAISA SHAYARI

पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है,
पर इंसान पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता।
मिली थी जिंदगी किसी के
काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के
टुकड़े कमाने के लिए।
ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर
तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है।
जो लोग धन दौलत का अहंकार करते है,
उन्हें चंद पैसे के लिए हाथ फ़ैलाते देखा है।
जब कोई आदमी कहता है कि
पैसा कुछ भी कर सकता हैं,
तो साफ़ हो जाता हैं
उसके पास पैसा बिल्कुल नही हैं!

जीवन में पैसा सबकुछ तो नहीं
पर बहूत कुछ जरूर है।
पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है,
इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है।
सहायता करने के लिए केवल
पैसों की आवश्यकता नहीं पड़ती,
उसके लिए एक अच्छे
ह्रदय की जरूत होती है।
जो लोग सिर्फ पैसे के लिए जीते है,
पैसा उन्हें अक्सर जीने नही देती है।
पैसा शायरी इमेज | MONEY SHAYARI IN HINDI

पैसा इसलिए भी जरूरी कमाना हो गया है,
क्योंकि पैसे का ही दीवाना आज
सारा ये जमाना हो गया है।
जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता,
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता,
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता।
बात सिर्फ इतनी है
मुझे पहले पैसा कमाना है
उसी बाद ये दुनिया जितनी है।
पिता के पैसो पर तो हर कोई
घमंड कर सकता हे लेकिन
मज़ा तो तब आता हे जब
पैसा हमारे हो और घमंड पिता करे।
खुश रहने के लिए पैसा ही सब कुछ नही होता,
मोहब्बत दिल से होती हैं पैसों से प्यार नही होता,
जब दिल में हो अरमान साथ बैठ कर खाने के,
अकेले-अकेले खा कर ख़ुशी का अहसास नही होता।

ये जो दुनिया है इसका एक ही रुल है,
पैसे वालों को नमस्कार
गरीबों का तिरस्कार।
पैसा मिलने पर जितनी खुशी देती है,
पैसा गिरने पर उतना ही दुख होता है।
अपनी उम्र और अपने पैसो पर
कभी घमंड मत करे,
क्योंकि जो गिना जा सकता हे,
वो कभी भी ख़त्म हो सकता हे।
अरब खरब धन जोड़िए
करिए लाख फरेब,
इसे रखोगे कहाँ तुम
नहीं कफन में जेब।
समझने में ज़माने लग गए,
दोस्त का साथ छूट गया जब कमाने लग गए।
पैसे पर शायरी

पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है,
अमीर चाहे जितना हो जाओ,
दाल-रोटी ही खाना है।
जब आपको पैसा मिल जाता है,
तब वो आपको बिगाड़ देता है,
और जब आपको नहीं मिलता
तब आपको भूखा मार देता है।
उसी के गीत गाये जाते है,
उसी का भजन होता है,
जिसकी जेब भारी होती है,
उसी की बात का वजन होता है।
रंग पैसे ने अपना कुछ ऐसा जमाया है,
की इंसान भूल गया पैसे ने उसे नहीं
उसने पैसे को बनाया है।
पैसा कितना भी हो जाए तुम
मौत से बच नहीं सकते,
याद रखना तुम अमीर हो अमर नहीं!

पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर- नींद नही,
पैसा भोजन दे सकता हैं पर- भूख नही,
पैसा अच्छे कपड़े दे सकता हैं पर- सुन्दरता नही,
पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं- सुकून नही।
कैदी बाइज्जत बरी और
बेगुनाह को मिल रही जेल है,
मैं तो बस इतना ही कहूंगा
सब पैसों का खेल है।
वक़्त देखते देखते ज़िन्दगी बेवक़्त हो गई,
पैसे कमाने में ज़िन्दगी खर्च हो गई।
पैसे की उतनी इज्जत करो कि
सिर ना चढ़ जायें,
ध्यान रखना पैसे की वजह से
अहंकार ना बढ़ जायें।
पैसा कमाना बहोत जरूरी है,
क्योंकि यही हर ख्वाहिश करता तुम्हारी पूरी है।
पैसा और दोस्ती शायरी

दरवाजें बड़े करवाने है
मुझे अपने आशियाने के,
क्योकि कुछ दोस्तो का कद
बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने में।
कोई दौलत पर नाज करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं।
दूर रहने वालों को भी संग कर देता है,
जब पैसा बोलता है सबकी
बोलती बंद कर देता है।
जब बात पैसे की हो तो सब
हाँ में हाँ मिलते हैं,
लोग इंसान से नहीं उसकी
औकात से हाथ मिलाते हैं।
जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है,
अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता है।
पैसा और रिश्ता शायरी
भाई ने भाई को और
बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया
इतना बड़ा हो गया ये पैसा
की इसके लिए सभी
अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया।
इंसान कहता है कि पैसा आये तो
मैं कुछ करके दिखाऊँ,
और पैसा कहता है कि
तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊँ।
कभी सोचा है प्यार कैसा दिखता है,
प्यार वो अँधा होता है जिसे बस पैसा दिखता है।
पैसा कुछ इस क़दर बोलता है साहब
की पैसे वालों से तो गूंगे भी आकर हाल पूछते हैं।
मैं पैसा हूँ, मुझे आप मरने के बाद
ऊपर नहीं ले जा सकते,
मगर जीते जी मैं आपको
बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।
जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता,
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता,
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता।
पैसों की क़ीमत जान से ज्यादा है आज के दौर में,
पैसों का दर्जा भगवान से ज्यादा है आज कल।