[30+] Nature Shayari in Hindi | प्रकृति पर शायरी

Nature Shayari in hindi, प्रकृति पर शायरी
Nature Shayari in Hindi

Nature Shayari in Hindi: इस दुनिया की खूबसूरती प्रकृति पर है। प्रकृति ही है जो इस दुनिया को सुंदर और निर्मल बनाती है। लेकिन हम लोग इसी प्रकृति को नष्ट करते है और अपने लिए एक खराप समाज का निर्माण करते है।
दोस्तो हमें हमारी प्रकृति को नष्ट करना नही चाहिए बल्कि हमें प्रकृति से प्रेम करना चाहिए।
क्या आप प्रकृति से प्रेम करते है और प्रकृति पर शायरी और कोट्स पढ़ना चाहते है तो आपके लिए इस लेख में हम Nature Shayari in Hindi, Nature Quotes in Hindi, Shayari On Nature आदि साझा किए है जिसे आप पढ़ सकते है और अपने दोस्त और परिवार के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते है।

Nature Shayari | प्रकृति पर शायरी

Nature Shayari in hindi, प्रकृति पर शायरी
Nature Shayari in Hindi

देखो जनाब प्रकृति का
यह सुंदर सा नजारा है,
इन्ही में सपने और इन्हीं
में अपनो का नजारा है!

हमारी माँ की तरह होता हे प्रकृति,
ये हमे तब तक नहीं फटकारती
जब तक हम गलती नहीं करते।

भूलकर भी मत काटना किसी पेड़ को,
इनमें भी बसती है जान,
नहीं रहेंगे अगर पेड़,
तो यह धरती हो जाएगी सुनसान।

फूलों से तुम हँसना सीखो,
भंवरों से तुम गाना,
दरखत की डाली से सीखों
फल आये तो झुक जाना।

कुदरत का करिश्मा है,
देखो चारों तरफ हरियाली है,
हम इनको हैं काटते और
यह करती हमारी रखवाली है

प्रकृति को जानिए,
आपको हजारों चमत्कार दिखेंगे।

नेचर शायरी इन हिंदी | Shayari on Nature

Nature Shayari in hindi, प्रकृति पर शायरी
Nature Shayari in Hindi

धरती गगन, हवा, पवन ये सब
प्रकृति के फूल हैं,
इनके एहसास ही गुलों की खुशबू
और गुलशन का उसूल हैं।

हमारा लक्ष्य होना चाहिए
अपने दिल की धड़कन को ब्रह्माण्ड की
धड़कन से मिलाना और अपने
सवभाव को प्रकृति से मिलाना।

यदि आप प्रकृति का अध्ययन करते हैं,
प्यार करते हैं और प्रकृति के करीब रहते हैं,
तो यह आपको कभी निराश नहीं होने देगा।

चांद भी कितना बेबस सा लगता है,
रंगीन पलों में भी चांदनी बरसाता है,
इसीलिए तो इंसानियत के लिए
प्रकृति बड़ी खूबसूरत लगती है!

हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है,
इसे स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण करो
और इनका ध्यान रखो।

Nature Shayari in Hindi

Nature Shayari in hindi, प्रकृति पर शायरी

तुम्हे दुनिया में वही मिलता है जो
तुम दुसरो को देते हो,
एक ऐसी व्यवस्था प्रकृति ही है जो
सिर्फ देती है बदले में कुछ लेती नहीं।

क्यूं न सहेज कर रख लें,
इस प्रकृति को,
आने वाले कल के लिए,
आने वाले अपनों के लिए।

प्रकृति की खामोशी में भी,
मीठी चहचहाहट सुनाई पड़ती है,
जो मेरे भीतर की गहराई तक जाकर,
मुझे खामोश रहना सिखाती है,
और धैर्य पर भरोसा रखना समझाती है।

फिजा में बादल छा रहे हैं,
बारिश आने के आसार हैं,
हवा मग्न होकर नाच रही है,
प्रकृति को दिल से आभार है।

मेघ के साए में, गिरी के बाहों में
सुकून बसता है तो बस
प्रकृति तेरी ही पनाहों में।

Nature Shayari In Hindi 2 Line

Nature Shayari in hindi, प्रकृति पर शायरी

प्रकृति अभी भी बरकरार है,
तभी तो धरती पर बहार है।

प्रकृति के साथ चलोगे तो इतना
पाओगे जितना कभी चाहा भी नहीं था।

जिनकी आत्मा सुंदर है,
वे प्रकृति की सुंदरता देख सकते हैं।

प्रकृति के साथ कुछ समय बिताओ,
तुम खुद को पा लोगे।

प्रकृति एक शिक्षक की तरह होते
जो हमे रोज कुछ न कुछ सिखाती है।

प्रकृति की सुंदरता ही काफी होती है,
हमें तरोताजा रखने के लिए।

Nature Shayari in Hindi Images

Nature Shayari in hindi, प्रकृति पर शायरी

करिश्मा कुदरत है ये,
देखो चारों तरफ़ हरियाली है,
हम काटते है इनको और
वो करती हमारी रखवाली है।

प्रकृति बदलती नही वो बदला लेती है,
जब इंसान समझता नही,
तो उसको समझा देती है!

सबसे प्यारी प्रकृति है,
कभी धीमी सूरज की रोशनी,
कभी धूप हो जाती है चिलचिलाती,
कभी छा जाता है धना अंधियारा,
कभी तारों की रोशनी है टिमटिमाती।

सुबह की ताजी हवा तुझे पसंद है,
चिड़ियों की आवाजें तुझे पसंद हैं,
मेघों का बरसना तुझे पसंद है,
तुझे प्रकृति की हर रचना पसंद है,
फिर क्यों, तू प्रकृति को नष्ट कर रहा है?

फूल सबसे प्यारी चीज़ो में से एक है,
जिसे भगवान ने बनाया, लेकिन
उसमें आत्मा डालना भूल गए।

Beautiful Nature Shayari In Hindi

Nature Shayari in hindi, प्रकृति पर शायरी

पेड़ तो मानव जीवन का आधार है,
इसको तो संरक्षित करो मेरे यार,
प्रकृति से ही है जीवन का आधार,
इसके बिना सबका जीवन है बेकार।

यदि आप वास्तव में प्रकृति से
प्यार करते हैं, तो आपको हर
जगह सुंदरता मिलेगी।

कभी आसमां में बादल काले,
कभी आसमां में सफेदी प्यारी,
कभी फूल हैं मुरझा जाते,
कभी खिलती है कली प्यारी-प्यारी।

प्रकृति में कोई WI-FI नही होता है,
पर हृदय से इसका कनेक्शन
बहुत मजबूत बनता है!

केवल जीना ही काफी नहीं है,
जीवन में स्वतंत्रता, ख़ुशी और
प्रकृति का आनंद लेना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment