
Motivational Suvichar In Hindi
Motivational Suvichar In Hindi: अगर अपने इस आर्टिकल में क्लिक किए है, तो आप जरूर मोटिवेशनल सुविचार खोज रहे होंगे. इस आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत सारी मोटिवेशनल सुविचार हिंदी मे पोस्ट किए है. जो आपके अंदर एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगी जिससे आप अपने सपनों को आसानी से उपलब्ध कर सकेंगे और अपनी जिंदगी में बहुत आगे तक जा सकते है।
MOTIVATIONAL SUVICHAR IN HINDI

सिर्फ वक्त के भरोसे मत बैठे
रहना, किस्मत वालो के हाथ
खाली रह सकते है,
मेहनत करने वालो के नही।
आप अपने विचारों को बदलें,
निश्चित रूप से यह विचार
आपके जीवन को बदल देंगे!
कुछ रास्तों पर आपको अकेले ही
चलना पड़ेगा ना कोई परिवार, ना दोस्त,
ना कोई साथी बस आप और आपकी हिम्मत।

अगर ईश्वर ने आपको नई शुरुआत
करने का मौका दिया है,
तो पुरानी गलतियों को फिर से मत
दोहराइये।
क्रोध में कभी वो
सब कुछ मत गवाइए,
जो आपने शांत
रहकर कमाया है।
जो काम सबसे
ज्यादा महत्पूर्ण और कठिन है,
सबसे पहले उसको करो।

लाइफ में जो भी होता है,
वो किसी वजह से होता है,
या तो वो आपको कुछ बना
कर जाता है, या फिर सीखा कर।
मतलब ना हो तो लोग
बोलना तो दूर देखना भी
छोड़ देते है, इसलिए
अपेक्षा सिर्फ खुद से रखिये।
जीवन न तो भविष्य में है
न अतीत में, जीवन तो
इस क्षण में है।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग
हिम्मत हार जाते है,
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा,
यूं किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता!
BEST MOTIVATIONAL SUVICHAR IN HINDI

तु गिरकर भी उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है,
तो किस्मत भी पलट जाएगी।
इंसान अगर ठान ले तो
असंभव कुछ भी नहीं,
असंभव शब्द का इस्तेमाल
कायर करते हैं।
जीवन में कभी भी किसी दूसरे
से अपनी तुलना मत कीजिए
आप जैसे भी है Perfect है।

Motivational Suvichar In Hindi
तीन चीजों को बदलो,
बहानों को कोशिश में,
आलस को निश्चय में और
समस्याओं को मौक़ों में!
इत्र से कपड़ों को महकाना
कोई बड़ी बात नहीं हैं,
मजा तो तब हैं जब आपके
किरदार से ख़ुशबू आए।
तकदीर भी बदलेगी,
तस्वीर भी बदलेगी,
हिम्मत ना हार हाथों की
लकीर भी बदलेगी।
अगर कोई आपकी कीमत न समझे,
तो निराश मत होना क्योंकि,
कबाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नहीं होती।

किसी काम को करने या उसे पाने की
कोई उम्र नही होती,
यह आप कभी भी कर सकते है।
परिस्थिति कुछ भी हो डट कर
खड़े रहना चाहिए, सही समय
आने पर खट्टी कैरी भी
बदलकर मीठा आम बन जाती है।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिए जीवन की हर स्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
जब काम के प्रति आपका जुनून
सुबह आपको उठा दे तब आपको
किसी अलार्म की जरूरत नहीं पड़ती।
मोटिवेशनल सुविचार हिंदी मे

Motivational Suvichar In Hindi
डर आपको हमेशा एक कैदी
बनाकर रखेगा, लेकिन
खुले विचार आपको हमेशा
बादशाह बनाकर रखेगा।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ
गई है तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।
यह भी देखे:
कमज़ोर तब रुकते है
जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है
जब वो जीत जाते है।

सम्भव की सीमा जानने
का केवल एक ही तरीका है,
असम्भव से भी आगे निकल जाना।
ज़िंदा वही है जिसके
हौशलों के तरकस में
कोशिशों की तीर बची है।
मुश्किल कोई आ जाये तो
डरने से क्या होगा,
जीने की तरकिब निकालो
मर जाने से क्या होगा।

हालात चाहे कितने भी
खराब हो, हर मानने के बजाय
उसको बदलने का प्रयास करे।
परेशानी में जो अनुभव
और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी
स्कूल नही दे सकता।
जो लोग अपनी सोच बदल सकते है,
वो जिंदगी में कुछ भी कर सकते है।
मुसाफ़िर कल भी था
मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था
आज अपनी तलाश में हूँ।
मोटिवेशनल सुविचार हिंदी

अगर आ गए इस दुनिया में,
तो जरूर कुछ करके जाना है,
क्योंकि लोग बाते नही
कारनामे याद रखते है।
बीते हुए को नहीं बदला
जा सकता है,
लेकिन भविष्य आपके
हाथ में है।
अगर आप खुद ही खुद पर
भरोशा नहीं करोगे तो
कोई और क्यों करेगा।

जब आप खुद को
तराशते है,
तब दुनिया आपको
तलाशती है।
अगर मार्गदर्शन सही हो,
तो एक नन्हा सा दीपक भी,
किसी सूरज से कम नहीं।
रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि
कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है।

कठिन परिस्थितियों में
संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य
संपति विकसित होती है,
जिसका नाम है ‘आत्मबल’।
दीपक तो अंधेरे में जला करते है,
फुल तो कांटो में भी खिला करते है,
थक कर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,
हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते है।
किस्मत का तो मुझे पता नही,
लेकिन मेहनत से सब कुछ मिलता है,
रूबरू होना पड़ता है, तकलीफों से,
यूँही कोई काबिल-ए-तारीफ नही होता।
जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना,
मगर मुस्कुराना और उम्मीद
कभी मत छोड़ना।
MOTIVATIONAL SUVICHAR IMAGES | मोटिवेशनल सुविचार

आपकी असली पहचान आपकी
काबिलियत से होती है,
आपकी शक्ल सूरत से नही।
अपने जीवन को इतना रोशन करो कि,
कोई आपका परिचय देते हुए गर्व महसूस करें।
पसीने की स्याही से लिखे पन्ने
कभी कोरे नहीं होते,
जो करते हैं मेहनत दर मेहनत,
उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते।

जिंदगी तुम्हारी है, चाहे तो बना लो
चाहे तो मिटा लो, अगर सच में
चाहते हो कुछ करना, तो अभी भी
वक्त है अपनी जान लगा दो।
खोजेंगे अगर तभी तो रास्ते मिलेंगे
मंजिलो की तो फितरत होती हैं
खुद चलकर आती नही,
हमें ही अपनी मंजिल की तरफ़
कदम बढ़ाना पड़ता हैं।
97% लोग जिंदगी में जल्दी
हार मान लेते है, और उसी 3%
लोगो के लिए काम करते है,
जो कभी हार नहीं मानते है।

वादा है खुद से,
जब तक किस्मत
मुझे जीतने नहीं देगी,
तब तक मैं हार नहीं मानूंगी।
Talent तो ज्यादातर लोगों में होता है,
लेकिन हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है,
और जीवन में वो ही आगे बढ़ पाते हैं,
जिनमें हिम्मत होती है।
असफलताएं इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते है, जी जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
हम नींद में सपने देखते हैं,
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से
जगाकर उन सपनों को,
पूरा करने का एक मौका देते हैं।
AAJ KA MOTIVATIONAL SUVICHAR IN HINDI

कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है,
जितना गहरा अधिक हो कुआँ,
उतना मीठा जल मिलता है
विचारों को पढ़कर बदलाव
नही आता है, परन्तु विचारों पर
चलकर बदलाव जरूर आता है।
बढाते रहे कदम, किनारा जरुर मिलेगा,
अंधेरे से लड़ता रह, सवेरा जरुर खिलेगा
जब ठान लिया है मंजिल को पाना,
रास्ता जरूर मिलेगा, थक मत ऐ राही,
एक दिन तेरा वक्त जरूर बदलेगा।

हर उस चीज के लिए
रिस्क लो, जो आपके सपने
सच करने में मदद करें।
कठिन परिश्रम और लगन के बल पर
आप जिंदगी के किसी भी मोड़ पर
और हर तरह की परीक्षा में एक
हीरो की तरह सफल हो सकते हैं।
वो हौसला ही क्या
जो खुद से ये नहीं कहता है,
की अब इतना भी क्या डरना,
ये सब तो चलता रहता है।

कोई भी Result ये Decide नही
करता है की आपका Future क्या होगा,
दुनिया के 80% अरबपतियों के
पास कोई डिग्री नहीं है।
मंज़िल पर पहुंचने के लिए,
कांटो से घबराना नहीं चाहिए,
काँटे ही एक ऐसा साधन है,
जो आपकी रफ्तार तेज करते है।
महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए,
शक्ति और विश्वास दोनों का होना जरूरी है।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ
अच्छा हासिल करने के लिए
प्रेरित होता है ना कि किसी को
पराजित करने के लिए।
यह भी देखे: