![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 1 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_193137-1024x708.jpg)
Motivational Status in Hindi: क्या आप हिंदी में मोटिवेशनल स्टेटस पड़ना चाहते है और नही मिल रहा है तो आइए इस लेख की नीचे दिए गए Motivational Status in Hindi को देखिए जहा पर आपको सबसे बेस्ट मोटिवेशनल स्टेटस की कलेक्शन देखने को मिल जायेगा। जिससे आपको कही और खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और इन स्टेटस को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है।
Motivational Status in Hindi
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 2 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_185621-1024x1010.jpg)
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसे चलो कि निशान बन जाये,
यहां जिंदगी तो सब काट लेते हैं,
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये।
ख्वाहिश भले छोटी-सी हो,
लेकिन उसे पुरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहिए।
टूट जाओ, रो लो, बिखर जाओ
मगर हिम्मत मत हारो,
फिर देखो आप दुनिया में
कितने ऊपर उठते हो।
अपने हौसलों को ये मत बताओ
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, बल्कि
अपनी परेशानी को ये दिखा दो
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
कुछ करने की इच्छा
रखने वाले व्यक्ति के लिए,
इस दुनिया में असंभव
कुछ भी नहीं!
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 3 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_185954-1024x1010.jpg)
आप अपना भविष्य नहीं बदल
सकते पर आप अपनी आदतें बदल
सकते है और निशचित रूप से
आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी!
भाग्य से उम्मीद
अकसर निराशा देती है,
मगर कर्म में विश्वास
उम्मीद से भी अधिक देता है।
अगर आपके अंदर धैर्य हैं,
तो निश्चित ही आप ज़िन्दगी के
हर कठिन से कठिन फैसले का
सही निर्णय कर सकते हैं।
इंसान की सोच ही उसे बादशाह
बना देती है, जरूरी नहीं
हर किसी के पास डिग्री हो।
उदय किसी का भी
अचानक नहीं होता है,
सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है,
और ऊपर उठता है।
Motivational Status In Hindi Images
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 4 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_190137-1024x1010.jpg)
परिस्थितियां जीतना ज्यादा
आपको तोड़ती है,
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती है!
थक कर बैठा हूँ, हार कर नहीं,
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है,
ज़िन्दगी नहीं।
अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
पागल इंसान ही तो risk लेता है,
समझदार इंसान को तो हमेशा
Risk से डरते हुए देखा है।
हौसले भी किसी हकीम
से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में ताकत
की दवा देते है।
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 5 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_190414-1024x1010.jpg)
बदलाव के लिए समय
का इंतज़ार मत करो,
बदलाव समय के हाथ में नही
तुम्हारे हाथ में है।
जमाना भी कितना अजीब है,
नाकाम देख कर हँसता है और
कामयाब देख कर जलता है।
जहां हो वहीं से शुरुआत करो,
जो कर सकते हो वही करो और
तब तक मत रुको जब तक कि
वैसी जिंदगी ना मिल जाए जैसी तुम चाहते हो।
बाहर कितना भी बड़ा पहाड़
क्यों ना टूट रहा हो,
इंसान को अंदर से
मजबूत होना चाहिए।
मुश्किल वक्त हमारे लिये
आइने की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का सही
आभास कराता है।
Motivational Status In Hindi 2 Line
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 6 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_190622-1024x1010.jpg)
याद रखना दुनिया आपके बहानो से नही,
आपके कारनामों से बदलती है।
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो।
तन से मन से ताकतवर बनिऐ,
कमजोरों को दुनिया सताती बहुत हैं।
कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है,
उसके लिए कोशिश की जाए!
गलतियों में वो ताकत होती है,
जो तुम्हे पहले से बेहतर बना सके।
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 7 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_191149-1024x1012.jpg)
बुलंद हों हौंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबतें तो ज़िंदगी में आम हैं।
अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं।
कभी ना हर मानने की आदत ही,
एक दिन जीतने की आदत बन जाती है।
जहाँ हिम्मत ख़त्म होती है,
वहीं हार की शुरुआत होती है।
अपने अंदर की पावर को पहचानो,
दुनिया तुम्हें खुद पहचानेगी।
सफलता का चिराग
परिश्रम से जलता है।
मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 8 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_191625-1024x1011.jpg)
आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के लाखों इंसान है।
खुद की समझदारी भी
अहमियत रखती है,
वरना अर्जुन और दुर्योधन के
गुरु तो एक ही थे।
बेइज्जती का बदला लड़ाई करके नहीं,
शांति से कामयाब होकर लिया जाता है।
भले ही देर से हासिल होगा लेकिन समय आने पर,
वो मुकाम हासिल होगा जो जलने वालों की सोच
और उनकी औकात से लाख गुना बड़ा होगा।
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो,
जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है।
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज
![[40+] Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में 9 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Status in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_192141-1024x1010.jpg)
जंगल हो या जिंदगी
जीतता वही है,
जो जी जान से लड़ता है।
Success जिस दिन आपकी
मज़बूरी बन जाएगी ना,
उस दिन आपको Successful होने से
कोई रोक नहीं सकता है।
अपनी असफलताओं के लिए खुद की
आलोचना करना बंद करें,
अपनी उपलब्धियों के लिए खुद की
सराहना करना शुरू करें।
तेरी मंजिल ही तुझे सब कुछ देगी,
लेकिन जनाब वो पहले इम्तिहान
भी बेहिसाब लेगी।
कभी भी हर मत मानो क्या पता
आपकी अगली कोशिश ही आपको
कामयाबी की और लेके जाए।
इसे भी देखे: