
Motivational Shayari In Hindi: मोटिवेशनल शायरी जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमें हमारे लक्ष्यों के प्रति दृढ़ता और संकल्प का संदेश देती है। मोटिवेशनल शायरी उस समय बहुत मदद करती है जब हमारा मन निराश होता है या हम निरंतर कठिनाईयों का सामना कर रहे होते हैं। इसके जरिए हम अपने अंतर्ज्ञान को जागृत करते हुए नई ऊर्जा और उत्साह प्राप्त कर सकते हैं।
नीचे दिए गए Motivational Shayari in Hindi से आपको जीवन की मुश्किल हालातो से लड़ने में मदद मिलेगी और जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देगी।
MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI

मंजिले उन्हें नहीं मिलती
जिनके ख्वाब बड़े होते हैं,
बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है
जो ज़िद पर अड़े होते हैं!
सफल इंसान अपने साथ चलता है,
और असफल इंसान किसी
और के इशारे पर चलता है।
चल जिंन्दगी नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद दूसरों से की थी
वो अब खुद से करते है।
याद रखना सपने तुम्हारे हैं तो
पूरा भी तुम ही करोगे,
ना ही हालात तुम्हारे
हिसाब से होंगे और ना लोग।
कुछ इस तरह ज़िद करना सीखो
जो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर में
उसे हासिल करना सीखो।

अगर आप किसी चीज के
सपने देख सकते हैं तो आप उसे
हासिल भी कर सकते हैं।
जब भी आपका हौसला आसमान तक
जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख
काटने जरूर आएगा।
तड़प होनी चाहिए
कामयाबी के लिए,
सोच तो हर कोई लेता है।
मुझे नहीं पता कि मेरी Life Story
क्या होगी लेकिन उसमें ये कभी नहीं
लिखा होगा कि मैंने हार मान ली।
वही है जिंदा, जिसकी आस जिंदा है,
वही है जिंदा, जिसकी प्यास जिंदा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिंदा वही है, जिसका विश्वास जिंदा हैं।
मोटिवेशनल शायरी हिंदी

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।
जिंदगी एक हसीं ख्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने आदत होनी चाहिए।
किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत
पर भरोसा करो, एक दिन तुम्हारे सपनें
जरूर पूरा होंगे।
शुरुआत करने का तरीका है कि
आप बात करना छोड़ दे और बस
काम करना शुरू करें।
त्याग के बिना कुछ भी पाना
संभव नहीं क्योंकि सांस लेने के लिए भी
पहले सांस छोड़नी पड़ती है।

हर छोटा बदलाब बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है।
संघर्ष के अंधेरे से अपने हौसले
को कमजोर ना होने दे,
समय का ग्रहण तो सूर्य और
चंद्रमा भी झेलते है।
इस दुनिया में कुछ भी Impossible
नहीं है, बस हमारा डर उसे Impossible
बना देता है।
दुनिया में सबसे कीमती गहना
हमारा परिश्रम है,
और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी
हमारा आत्मविश्वास है।
मेहनत कीजिए और पैसे कमाइये,
मानता हू पैसा सब कुछ तो नहीं होता
लेकिन बहुत कुछ होता है।
MOTIVATIONAL SHAYARI

यह जरूरी नहीं की हर लड़ाई
जीती जाए, लेकिन यह जरूरी है,
की हार से कुछ शिखा जाए।
कभी हार मत मानो क्या पता,
आपकी अगली शुरुवात में ही
आपके जीवन की सबसे बड़ी
सफलता मिल जाये।
जब से मुझे पता चला है कि मेरा
आत्मविश्वास मेरे साथ है तब से
मैने ये सोचना बंद कर दिया कि
कौन मेरे खिलाफ है।
आपको तब तक जीतने से कोई
रोक नहीं सकता, जब तक
आप रुकने को तैयार ना हो।
कोई ठुकरा दे तो गलत रास्ते मत जाना,
सही रास्ता चुनकर उनको गलत साबित कर देना।

दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके साहस से बड़ी
नहीं हो सकती।
कोशिश करते रहिये सफल हुए
तो घर वाले खुश और
असफल हुए तो पड़ोसी खुश।
सबसे बेहतर बनने के लिए
आपको सबसे पहले सबसे
खराब हालात से लड़ना पड़ेगा।
जीवन में संघर्ष आए तो
घबराना नहीं, क्योंकि यह जिंदगी
भी उसी के साथ खेलते हैं मेरे दोस्त
जो खिलाड़ी लाजवाब होता है।
लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

Winner वो होता हैं जो बार बार हारने
के बाद भी एक बार और प्रयास करें।
नशा करना ही है
तो मेहनत का करो।
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में होती है।
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
ज़िंदगी वहां से शुरू होती है,
जहाँ से आपका डर ख़त्म होता है।

जीत हार का फैसला बाद में करना,
पहले मुकाबला तो करो।
अगर चांद को चुना है तो
आपको आसमान तक पहुंचना होगा।
वक्त से हारा या जीता नही जाता,
केवल सीखा जाता हैं।
अगर सफल होने का जुनून सर पर है,
तो मुश्किले आप को नहीं रोक पायेगी।
कल कुछ बनने के लिए,
आज ही कुछ करना होगा।
NEW MOTIVATIONAL SHAYARI

उसकी हार में भी जीत होगी,
जिसको जीत से ज्यादा मेहनत
की लगन होगी।
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है,
ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा।
कोशिश यही है की,
हर दिन पहले से ज्यादा
काम करने की कोशिश होनी चाहिए।
STRUGGLE तो करना पड़ेगा
तब तक जब तक तुम जीत
नही जाते।
जो बीत गया वो वापस नहीं
आता इसलिए जो चल रहा है,
उसमें ख़ुश रहना सीखो।

जीवन में लगने वाली हर ठोकर
हमे सही से चलना सिखाती है।
अपने मूल्य को समझो
और विश्वास करो की
आप दुनिया के सबसे
महत्वपूर्ण वक्ति हो।
सफल होने के 3 नियम:
खुद से वादा, मेहनत ज्यादा
और मजबूत इरादा।
किस्मत सिर्फ मेहनत से
बदलती हैं, बैठ कर सोचते
रहने से नहीं।
दुनिया उसी को सलाम करती है,
जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है।
MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI TEXT

हारता वो है जो शिकायतें
हज़ार करता है,
और जीतता वो है जो
कोशिशें बार बार करता है।
सूर्य से सीखो अपनी
कर्म की तरफ़ निरंतर
चलते रहना।
अगर आपने यह मन में ठान लिया
कि आप कर सकते हैं तो इसी में
आपकी आधी जीत हो जाती है।
सफलता तक पहुंचने के लिए
असफलता के Road से
गुजरना पड़ता है।
कुछ हांसिल करने वाले किसी
का इंतज़ार नहीं करते है,
वो बस अपने राह पर निकल जाते है।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
कामयाबी के सफर में मुश्किलें आयेंगी ही,
परेशानियां दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना की कदम रुकने ना पाए,
अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन आयेगी ही।
बोल कर नहीं करकें दिखाओ
क्योंकि लोग सुनना नहीं,
देखना ज्यादा पंसद करते हैं।
लाइफ में जो भी होता है,
वो किसी वजह से होता है,
या तो वो आपको कुछ बना कर जाता है,
या फिर सिखा कर।
याद रखना कामयाब होने के लिए,
कुछ करने के साथ साथ
बहुत कुछ सहना भी पड़ता है।
जिद जीत की हो तो,
घाव मायने नहीं रखते!!