![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 1 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_194914-1024x709.jpg)
Motivational Quotes in Hindi: मोटिवेशन हर उस इंसान को जरूरत है जो अपने लाइफ कुछ बड़ा करना चाहते है, अपने जीवन को सफल बनाना चाहता है। अगर आप भी अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का ठान लिया है और अपने आप को मोटिवेटेड रखना चाहते है, तो इस लेख में नीचे दिए गए Motivational Quotes in Hindi आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है, जो आपके अंदर एक पॉजिटिव एटिट्यूड लाने में आपकी सहायता करेगी। आइए पढ़िए इन कोट्स को और शेयर करे अपने WhatsApp, Facebook और Instagram पर।
New Motivational Quotes in Hindi
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 2 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_195136-1024x1011.jpg)
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो।
बुझी शमां भी जल सकती है,
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
हारने वालों के चेहरे पर भी
एक मुस्कान होनी चाहिए,
क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए
जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो।
सफल वही होता है,
जो रास्ते में आने वाली
परेशानियों से ज्यादा,
मंजिल के बारे में सोचता है।
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 3 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_195351-1024x1011.jpg)
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
हुनर जीतने का और,
मंजिल की आश रखता हूं,
मंजिल कितनी भी कठिन हो,
खुद पर विश्वास रखता हूं।
कर हौसला तू तो मंजिल जरूर मिलेगी,
अगर जीत के पहले ही हार मान ली,
तो यह दुनिया तुझ पर ही हसेगी।
मैं क्यों डरूं की ज़िन्दगी में क्या होगा,
मैं क्यों सोचूं की बुरा क्या होगा,
बढ़ता रहूँगा अपनी मंज़िल की ओर,
मिल गई तो ठीक, वरना तजुर्वा होगा।
2 Line Motivational Quotes In Hindi
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 4 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_195527-1024x1011.jpg)
कभी कभी हर ना भी चाहिए,
क्योंकि हर से बड़ा गुरु नही है।
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो।
मेहनत को अगर आदत बना दिया जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।
ऐसी कोई मंजिल नहीं जहां तक
पहुंचने का कोई रास्ता ना हो।
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 5 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_195814-1024x1011.jpg)
सपने वह नही है जो हम नींद में देखते है,
सपने वह है जो हमारी नींद उड़ाते है!
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं।
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा।
हर एक काम आसान है केवल आपके
अंदर से आवाज आनी चाहिए।
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 6 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_200307-1024x1011.jpg)
उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
जो लड़ सकते है खुद से,
उनसे कौन लड़ पाएगा,
खुद पर पा ले जो विजय,
उन्हें जमाना क्या हराएगा।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 7 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_200531-1024x1011.jpg)
बरसात से मुलाकात यूंही नही होती,
धरती को धूप में जलना पड़ता है,
शोहरत के शिखर पर चढ़ने के लिए,
घुटनों के बल भी चलना पड़ता है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम,
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो,
जैसे चांद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
Motivational Quotes In Hindi For Life
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 8 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_201059-1024x1011.jpg)
अगर कुछ पाना चाहते हो तो
सबसे पहले ना कामयाब होने
का डर खत्म कर दो।
जब कदम थक जाते हैं,
तो हौसला साथ देता हैं,
जब सब मुँह फेर लेते हैं,
तो खुदा साथ देता हैं।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो।
आंखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है,
मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो।
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 9 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_201432-1024x1010.jpg)
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से
अपने फैसले बदल लेते है,
और कामयाब लोग अपने
फैसले से दुनिया बदल देते है।
राहे है कठिनाई भरी,
फिर भी मंजिल तुझे मिल ही जाएगी,
पा लोगे जब उस मंजिल को,
तो राहे भी खूबसूरत नजर आएंगी।
जिंदगी में तकलीफ कितनी भी हो
कभी हताश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों ना हो
समंदर कभी सुखा नहीं होता।
ना थके है पांव कभी
ना ही हिम्मत हारी है,
मैंने देखी है कई दौर
सफर आज भी जारी है।
वो जो कहते हैं कि मैं पागल हूँ,
तो सच कहते हैं मैं पागल ही हूँ,
याद रखना हर Genius को लोग
सबसे पहले पागल ही कहते हैं।
Best Motivational Quotes In Hindi Text
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 10 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_202009-1024x1009.jpg)
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर।
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा।
इंसान असफल तब नहीं होता,
जब वह हार जाता है,
असफल तब होता है,
जब वो ये सोच ले कि,
अब वो जीत नहीं सकता।
शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 11 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_202454-1024x1010.jpg)
मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं,
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।
सफलता मात्र दिन में नहीं मिलती,
किंतु एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते।
Powerful Motivational Quotes Hindi
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 12 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231009_203716-1024x1010.jpg)
अगर सफलता पानी है दोस्त,
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं,
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों,
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि,
समुंदर अभी कितना दूर है।
क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
चलना है तुम्हें ख़ुद के पैरों पर।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो आपका वो सपना ना भूलना,
हर मोड़ पर मिलेगी चुनौती आपको
बस आसमान छूने के बाद ज़मीन न भूलना।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन
और धन लगा देते हैं, सच कहता हूं दोस्तों,
कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
![[60+] Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 13 Best Shayari Website Best Shayari Website Motivational Quotes in Hindi](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231010_160700-1024x1010.jpg)
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन, मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता,
“मन” के हारे हार है और “मन” के जीते जीत।
कभी यह मत बोलो कि मैं यह नहीं कर सकता ,
बल्कि हमेशा यह सोचो कि
मैं यह कैसे कर सकता हूं
आपको सफलता जरूर मिलेगी।
जब तक आप अपनी समस्याओं और
कठिनाइयों की वजह दुसरो को मानते हैं,
तब तक आप अपनी समस्याओं और
कठिनाइयो को मिटा नही सकते हैं।
बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए,
ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,
कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,
आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए।
यह भी देखे: