[50+] Mahadev Shayari in Hindi | महादेव शायरी हिंदी में

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

Mahadev Shayari in Hindi: हर हर महादेव! क्या आप महादेव के भक्त है तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, Mahadev ki Shayari, Mahakal Shayari In Hindi आदि साझा किए है जो आप अपनी दोस्त और शुभचिंतक के साथ शेयर कर सकते है।

महादेव शायरी हिंदी | Mahadev Shayari in Hindi

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

विश्व का कण कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

दुनियादारी की
बात हम ना करते है,
भोलेनाथ के भक्त है,
शिव शंभू जपते है।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
महादेव आपको याद किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।

संसार में सुंदर है दो नाम
एक महादेव दूसरे प्रभु श्री राम,
इन दोनों के सहयोग से ही
बनते है भक्तो के बिगड़े काम।

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

वो आस्था भी तुम्ही से,
हर वास्ता भी तुम्ही से,
सुकून मिले जिस भक्ति से
वो रास्ता भी तुम्ही से।

जय भोले जय भोले रटता जा,
शिव शंकर शिव शंकर रटता जा,
महाकाल का नाम रटता जा।

थामा जो हाथ बाबा तेरा
खुशी पिता जैसी पाई,
सीने से जो लगाया तुने
शांति मां जैसी पाई!

जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग में सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे।

शिव का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में
मेरे शिव बाबा जी बसते हैं।

Mahadev Shayari In Hindi 2 Line

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

शिव ही सत्य हैं, शिव ही सुन्दर,
शिव की महिमा सबसे निर्मल।

शिव की महिमा शिव ही जाने
हम भक्त तो बस भक्ति जाने।

वही सुखी, वही निराला वही किस्मत वाला,
जिसके हो स्वयं महाकाल रखवाले।

हँस के पी जाओ भांग का प्याला क्या डर है,
कैसा जब साथ है अपने त्रिशुल वाला।

मस्तक जिसके चंद्रमा जटा से गंगा प्रकटाए,
पुण्य फल मिले उसको जो शिव पर जल चढ़ाए।

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

हर दुख भी सुख की तरह लगेगा,
जब तेरा नाता महाकाल से जुड़ेगा।

जिस दिन तूने ढूंढ़ लिया ना खुद में शिव को
तो जिंदगी से ज्यादा मौत से मोहब्बत हो जाएगी।

मतलबी दुनियां में महादेव, तुम ही हमारे हो,
हमारी डूबती नैया के महादेव, तुम ही सहारे हो।

तू मेरा में तेरा बाकी मतलब का संसार,
महादेव में करता हूं तुमसे बेहद ज्यादा प्यार।

समस्याएं बहुत हैं इस जीवन में,
समाधान सिर्फ आप हो महादेव।

हर हर महादेव शायरी हिंदी

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

भोलेनाथ, तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम,
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।

आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना
विष को गले में रखकर चेहरे पर
भोलापन लाना पड़ता हैं।

जिनके रोम रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।

जो दिख रहा है वो शव है,
ओर जो देख रहा है शिव है,
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान।

जमाने का रंग फिर उस पर नहीं चढ़ता,
जिस पर महादेव के प्रेम का रंग चढ़ जाता है,
वो सभी को भूल जाते हैं,
जो महादेव का हो जाता है।

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महाकाल का नारा।

जिसे महाकाल से प्यार नहीं,
ऐसा अपना कोई यार नहीं,
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।

संसार के कण-कण में है वो,
जीवन के क्षण-क्षण में है वो,
मैं शिव का भक्त हूँ,
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।

औघड़ हूँ अविनाशी हूँ,
धवल गिरि का वासी हूँ,
परम पवित्र अघोरी हूँ,
मैं ही शिव और गौरी हूँ।

भगवान शिव तो सत्य में है,
सत्य बोलो उनकी भक्ति हो जायेगी,
भगवान शिव तो दीन-दुखियों में है,
उनकी सेवा करो तुम्हारी शिव पूजा हो जायेगी।

महाकाल शायरी हिंदी | Mahadev Ki Shayari

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है,
देव,दानव,मानव सब शिव के है,
शिव ने ही धारण यह जगत किया है।

सारे मोह माया त्याग कर
भोलेनाथ में रहिये लीन,
धन, सम्पदा और वैभव
तीनो महाकाल के अधीन।

दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं,
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।

झूठी है ये दुनिया मुझे इनके
वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे,
मुझे और किसी से प्यार नहीं।

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
उनकी दया का प्रसाद मिले,
आप पायें जीवन में सफलता,
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

महादेव के नाम का नारा मिल जाए,
इस दुनियादारी से किनारा मिल जाए,
हो जाऊँगा मशहूर भक्त रावण जैसा,
महाकाल का अगर सहारा मिल जाए!

एक ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो फिर भी
जुबां पर हमेशा जय महाकाल रखते है।

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं,
जो चढ़ता ही जाय।

क्या फर्क पड़ता है कि
जिंदगी कैसी होगी,
विश्वास भोलेनाथ पर है तो,
सब ठीक ही होगा हर हर महादेव।

मेरे जिस्म जान में
भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं,
आज अगर मैं खुश हु तो यह
अहसास भी तुम्हारा हैं।

महादेव शायरी स्टेटस | Mahakal Shayari in Hindi

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

तुझे पाने का मैं सोमवार क्या
प्रतिदिन की उपवास रखु,
सब भूल जाऊ सब त्याग करू,
तेरे नाम जपु और तुझे याद करू।

मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है,
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है,
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है,
कर्म कर तू अच्छे, आखिर में तुझे
महाकाल के पास ही जाना है।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

महफिल को महादेव सजाते हैं,
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हैं,
जिनका भरी दुनिया में कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हैं।

जब तक श्वास मुझ में है,
महादेव को मुझ में पायेंगे,
श्वास छूटेगी जिस पल मेरी
उस पल हम शिव में समायेंगे।

Mahadev Shayari in Hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव हैं मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास।

क्या है हमारी औकात हमने बतलाना छोड़ दिया,
भोलेनाथ जब से हम डूबे तेरी दीवानगी में,
तो मौत ने भी हम से टकराना छोड़ दिया।

चंचलता का आधार बनी है,
पवित्रता का वो सार बनी है,
जटाओं में धारण मां गंगा
शिव भक्तों का आधार बनी है।

जंगल जंगल ढूंढ रहा हैं मृग अपनी कस्तूरी,
कितना मुश्किल हैं तय करना,
खुद से खुद की दुरी,
भीतर शून्य बाहर शून्य शून्य
चारों ओर हैं मैं नही मुझ में,
फिर भी मैं मैं का शोर हैं।

वर्तमान भी शिव, भविष्य काल भी शिव,
कण-कण में शिव, हर जगह में शिव।

मन का कोई ठौर नहीं, मन डमरू का संगीत,
शिव बिन कोई न भाये, शिव ही अपनी प्रीत।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment