![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 1 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231022_085749-1-1024x706.jpg)
Love Shayari in Hindi: दोस्तो यह लेख स्पेशली लव शायरी के ऊपर यह, इस लेख में आपको सबसे Best Collection of Love Shayari in Hindi देखने को मिलेंगे जिसे आप अपनी Girlfriend, Boyfriend और Wife के साथ शेयर करके रोमांटिक महल तैयार कर सकते है और अपने प्यार का इजहार कर सकते है। अगर यह लेख की शायरी आपको पसंद आए तो WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करना ना भूले।
लव शायरी हिंदी में
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 2 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_185408-1024x1006.jpg)
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं, मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।
नस नस में नशा है तेरा,
हर सांस को तेरी ही तलब है,
ऐसे में अब दूर कैसे रहूं तुझ से मैं,
तू ही इश्क़ है मेरा, तू ही मोहब्बत है।
हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी,
मोहब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 3 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_185529-1024x1004.jpg)
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,
जब भी करते हो याद हमें दिल से,
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है!
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
जीना मरना हो साथ तेरे,
कभी सांस ना तुझसे जुदा हो,
तुझे मोहब्बत अपनी मैं बोल सकूँ
तुझपे इतना तो मेरा हक़ हो।
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,
तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं,
तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं,
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं।
गजब लव शायरी
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 4 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_185745-1024x1005.jpg)
मोहब्बत का कोई उमर ना
कोई दौर होता है,
मोहब्बत तो मोहब्बत है,
जब भी होता है बेशुमार होता है।
एहसास अगर हो तो
महसूस करों मोहब्बत को,
हर बात का इजहार
लबों से हो ये जरूरी तो नही।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं।
दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत।
तेरी एक हसीं पे ये दिल कुर्बान कर जाऊं,
ऐतबार ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,
ना बहने दूँ कभी इन आँखों से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊं।
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 5 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_190046-1024x1004.jpg)
क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,
हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की!
आँखों में ना हमको ढूंढो सनम
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे।
छुपे छुपे से रहते हैं,
सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं,
उनके नाम नहीं हुआ करते।
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो।
छुपा लूंगा तुझे इस तरह से बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे।
हिंदी लव शायरी
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 6 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_190236-1024x1004.jpg)
मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है,
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हे बसाना है।
सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,
महसूस करने की कोशिश कीजिए,
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा।
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 7 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_190437-1024x1004.jpg)
तू मोहब्बत नहीं इबादत है मेरी,
तू जरुरत नहीं जीने की आदत है मेरी,
बन गया हूँ तेरी यादों का कैदी
अब तो बस तू ही जमानत है मेरी।
तेरे इश्क़ की दुनिया में खो गया हूँ इस कदर,
बन कर अफसाना रह गया हूँ इस कदर,
जादू तेरे इन आँखों का हो गया है इस कदर,
एक तेरे सिवा कुछ ना आये नज़र।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश ना रही
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
किसी को प्यार इतना देना की हद ना रहे,
पर ऐतबार भी इतना करना की शक ना रहे,
वफ़ा इतना करना की बेवफाई ना रहे,
और दुआ इतना करना की जुदाई ना रहे।
लव शायरी हिंदी में 2 Line
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 8 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_190610-1024x1002.jpg)
क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत की
कलम भी शर्मा जाती है मेरी तेरी तारीफ में।
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।
वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है।
मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
मोहब्बत नाम हैं जिसका वो ऐसी कैद हैं यारों,
की उम्र बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती!
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 9 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_190751-1024x1002.jpg)
वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी।
आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना,
जिसके बदले मोहब्बत ना मिले!
मुझे इतना ना चाहो इश्क में जानेमन,
मैं इश्क़ के बाजार में बदनाम हो जाऊं।
उतर जाते हैं दिल में कुछ लोग इस कदर,
उनको निकालों तो जान निकल जाती हैं!
हज़ारों मोहब्बतें निछावर होंगी तुझ पर,
मगर हम जैसी शिद्दत ना मिलेगी तुझे।
किसी को चाहो तो इतना चाहो
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे।
Love Shayari in Hindi
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 10 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_190911-1024x1002.jpg)
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।
जिंदगी में इतने
जरूरी हो तुम मेरे लिए,
जब नाम तुम्हारा लेती हूं
तब दिल धड़कता है मेरा।
खुशबू की शुरुआत बहार से होती है,
दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है,
हमे इंतज़ार है तेरा सदा का क्यूंकि
प्यार की शुरुआत इजहार से होती है।
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
कौन कहता है कि मोहब्बत
बर्बाद कर देती है,
अरे यारो कोई निभाने वाला हो तो
दुनिया याद करती है।
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 11 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_191054-1024x1002.jpg)
मोहब्बत की शाम जला कर देखों,
ज़रा दिल की दुनियां को सज़ा कर देखों,
हो जाएगी मोह्ब्बत तुम्हे एक दिन
ज़रा हमसे नज़रे मिला कर देखों।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में है,
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में है।
तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है,
ये दुनिया मुझे जाने या न जाने
तेरी आँखें मुझे पहचाने मेरे लिए यही बहुत है।
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 12 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_191413-1024x1002.jpg)
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा तेरा
इरादा सिर्फ तू जाने,
मैं करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत
ये मेरा खुदा जाने।
प्यार में उसके फना हो जाऊं,
जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल को फिर भी
में दुआ करता हूँ कि मैं उसका हो जाऊं।
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
तुम मेरे हो, ये अफवाह
मैं फैला दूं क्या,
तुझसे जलने वालों को,
थोड़ा और जला दूँ क्या।
ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो।
![[60+] Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 13 Best Shayari Website Best Shayari Website love shayari in hindi, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi 2 lines, लव शायरी इन हिंदी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/10/20231024_191245-1024x1002.jpg)
निखरि हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी हर आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद!
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर
अपना दिल रखकर देख,
तेरी धड़कन ना बढ़ जाये तो मेरी
मोहब्बत ठुकरा देना।
क्या आप नहीं जानते हो सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से।
किसी की मोहब्बत पाने को वक़्त लगता है,
किसी को अपना बनाने में वक़्त लगता है,
खुदा से पुछा तो खुदा बोला
किसी अनमोल चीज़ को पाने में वक़्त लगता है।
इसे भी पढ़े: