60+ Best Life Shayari in Hindi | Shayari on Life | जिंदगी शायरी हिंदी में

20230317 083830 Best Shayari Website

LIFE SHAYARI IN HINDI


Life Shayari in Hindi: इस आर्टिकल में, हम आपके साथ ज़िन्दगी से जुड़ी शायरी का संग्रह साझा करना चाहता है। ज़िन्दगी जो हमारे लिए एक अनुभव होती है, उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन शायरी के माध्यम से हम इसे आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके साथ Life Shayari in Hindi साझा कर रहे है, जो आपकी ज़िन्दगी को एक नया रंग देगी।

LIFE SHAYARI IN HINDI

20230317 091828 Best Shayari Website

जिंदगी में बड़ी सिद्दत से
निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गिरने के बाद भी
तालिया बजती रहे।

ज़िन्दगी में कभी किसी को कम मत
समझो पूरी दुनिया को डुबाने वाला
समंदर तेल की एक बूंद को नही डुबो सकता।

जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है।

यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है।

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी,
पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िंदगी,
मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं
बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िंदगी।

20230317 092259 Best Shayari Website

पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र, एक ना
एक दिन कट ही जाएगी।

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद न कर,
जो होगा वह हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर।

कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन
बिताओ सम्मान मिलेगा।

इंसान को बोलना सिखने में
दो साल लग जाते हैं,
लेकिन क्या बोलना है ये
सिखने में पूरी ज़िंदगी निकल जाती है।

अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ और मिला कुछ।

MOTIVATIONAL LIFE SHAYARI

20230317 101330 Best Shayari Website

तुम चलने की तैयारी तो करो,
मंजिल बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं!

जिंदगी जख्मों से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के सामने है,
फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है।

सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।

लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों का जवाब है ज़िंदगी।

20230317 100302 Best Shayari Website

कहते हैं कि,
समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।

लगातार हो रहीं असफलताओं से 
निराश कभी नहीं होना चाहिए, 
क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी 
चाबी ताला खोल देती।

ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।

ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी
आपको कमज़ोर नही मजबूत
बनाने के लिए आती है।

हर बहाना किनारे रख दीजिए
और इस बात को याद रखिये कि
हाँ मैं कर सकता हूँ।

HAPPY LIFE SHAYARI IN HINDI

20230318 031745 Best Shayari Website

जिंदगी का सबसे मनोहर तोहफा
यहां कमाई गई
इज्जत और सम्मान है।

अपनी जिंदगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।

शिकायतें तो बहुत हैं तुझसे ए ज़िंदगी,
पर चुप इस लिए हूं कि जो तूने दिया,
वो भी बहुत से लोगों को नसीब नहीं होता!

कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो
न किसी को रहने दो।

20230318 030231 Best Shayari Website

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
जीयोगे जिंदगी सच्चाई से तो
सुकून हर पल मिलेगा।

जिंदगी खुशी तब देती है,
जब आप जिंदगी से शिकायते
करना बंद कर देते है!

जीना ज़रा मरना सीख,
खुद ही तू संभलना सीख,
अपने कब तक साथ रहेंगे
तन्हाई में चलना सीख।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

2 LINE SHAYARI ON LIFE IN HINDI

20230318 074438 Best Shayari Website

अपनी जिंदगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती।

जिंदगी कभी भी छोटी नही होती,
बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।

जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है!

एक बार ही जिंदगी मिलती है,
उसे जी लो उतना ही काफ़ी होगा।

पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क,
अब किसी बात पर नहीं पड़ती।

20230318 073752 Best Shayari Website

सारे सबक किताबो में नही मिलते,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!

हार तो वो सबक है जो आपको,
बेहतर होने का मौका देगी!

कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना एक तरीका रख।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिये जनाब।

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है। 

रियल लाइफ शायरी इन हिंदी

20230318 084535 Best Shayari Website

तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं
ज़िंदगी में यारों,
क्योंकि आईनें गुजरा हुआ
वक्त बताया नहीं करते।

जिंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर
पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।

एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।

कभी भी किसी की मजबूरी पर
मत हंसो, क्योंकि कोई भी मजबूरी को
ख़रीद कर नहीं लाता।

आपके शब्द आपके विचारों से
अधिक महत्वपूर्ण हैं,
इसलिए लोगों को अपने शब्दों से
प्रेरित करते रहें।

20230318 083626 Best Shayari Website

उदासियों की वजह तो बहुत है
जिंदगी में, पर बेवजह खुश 
रहने का मजा ही कुछ और है।

काश इस जिंदगी में भी
एक डिलीट का ऑप्शन होता,
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है।

शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।

बड़ी चालाक होती है
ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती है।

परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं।

DEEP SHAYARI ON LIFE | ज़िंदगी पर शायरी

20230318 091007 Best Shayari Website

ये जिंदगी है जनाब तुम्हे
सताती रहेगी बस तुम हंसते रहो,
ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी।

कभी पलकों पे आँसू है,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए जिंदगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है।

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है।

वक़्त सिखा देता है फलसफा जिंदगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।

भाव अच्छा हो तो हर सामान
बाज़ार में बिक जाता है।

20230318 090604 Best Shayari Website

जिंदगी छोटी नहीं होती है जनाब 
लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं।

चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है,
मैं ठीक हूँ, कह कर मुस्कुराना भी पड़ता है।

याद रखना कि जीवन में जब तक
आप डरते रहोगे तब तक
आपकी जिंदगी का फैसला
कोई और करता रहेगा।

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।

इंसान का “बड़प्पन” उसकी हैसियत नहीं,
बल्कि इंसानियत तय करती है।

अगर आपमें अहंकार है और आपको
बहुत गुस्सा आता है,
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और
दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।

Leave a Comment