30+ Best Life Changing Quotes in Hindi | जिंदगी बदल देने वाली शायरी

20221105 163920 Best Shayari Website

Life Changing Quotes in Hindi: आजकी इस पोस्ट में लेकर आए है कुछ चुनिंदा मोटिवेशन कोट्स (life changing motivational quotes in hindi) जो आपकी जिंदगी बदल देगी। इन शायरी को आप अपनी WhatsApp, Facebook और Instagram पर भी शेयर कर सकते है।

LIFE CHANGING QUOTES IN HINDI

20221105 165444 Best Shayari Website

जब ये दुनिया आपको कमज़ोर
समझने लगे तो फिर आपका, 
जितना बहुत जरुरी हो जाता हे।

20221105 180117 Best Shayari Website

लाखो किलोमीटर की यात्रा,
एक कदम से ही शुरू होती है।

20221105 180857 Best Shayari Website

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

20221105 184506 Best Shayari Website

हम कांच नहीं जो टूट जाए, 
हम तो पत्थर है जो लाख ठोकर
पर भी सवर जाए।

20221105 185045 Best Shayari Website

आपको कामयाबी तब मिलती है,
जब आपके सपने आपके 
बहानों से बड़े होते है।

STRUGGLE LIFE CHANGING QUOTES HINDI

20221105 185626 Best Shayari Website

दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन जब तक आप ना चाहो 
तब तक हरा नही सकती।

जब आपका भाग्य साथ नही दे
रहा हो, तो समझ लेना 
आपकी मेहनत साथ देगी।

इसे भी देखे:

विचार ऐसे रखो कि,
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े।

20221105 191804 Best Shayari Website

जिंदगी में कठिनाइयां
आयें तो उदास ना होना,
क्योंकि कठिन रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं।

कामयाबी केवल उन्हीं
लोगों को मिलती है,
जो रिस्क लेना जानते है।

BEST LIFE CHANGING QUOTES IN HINDI

20221105 213725 Best Shayari Website

सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को 
उस काबिल बनाया है।

सफर कल भी जारी था, 
सफर तो आज भी जारी है,
माना कि कुछ उम्मीदें टूटी हैं,
लेकिन कुछ ख्वाहिशें अभी बाकी हैं।

20221105 220023 Best Shayari Website

जो इंसान हार के डर से
कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी
कामयाब नही हो सकता।

सफलता हमारा परिचय
दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें
दुनिया का परिचय करवाती है।

ना संघर्ष ना तकलीफ तो
क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में!

INSPIRING LIFE CHANGING QUOTES

20221105 222808 Best Shayari Website

किस्मत को और दूसरों को
इल्ज़ाम क्या लगाना,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें
भी तो हमारी होनी चाहिए।

आज मुश्किल है तो कल
जरूर थोड़ा अच्छा होगा,
इसलिए उम्मीद मत छोड़ना
क्योंकि आने वाला कल
जरूर बेहतरीन होगा।

20221105 224134 Best Shayari Website

वक्त को अपना वक्त बनाने
में वक्त लगता है।

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते।

LIFE CHANGING MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI

20221106 075305 Best Shayari Website

हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योंकि
अभी बहुत दूर जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कुछ करके दिखाना है।

ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम।

धैर्य रखिए,
कभी कभी जीवन में
कुछ अच्छा पाने के लिए
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है।

जीवन हमें हमेशा दूसरा
मौका जरूर देता है,
जिसे “कल” कहते हैं।

किसी की सलाह से रास्ते जरूर
मिलते है लेकिन मंजिल तो 
खुद की मेहनत से ही मिलती है।

LIFE CHANGING QUOTES IN HINDI

20221106 084314 Best Shayari Website

असफलता मुझे तब तक
नहीं मिल सकती,
जब तक मेरी सफलता पाने
की इच्छा मजबूत है।

भाग्यशाली वो नही होते जिन्हें
सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वो होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वो अच्छा बना लेते हैं।

यदि आप वही करते हैं,
जो आप हमेशा से करते आये हैं,
तो आपको वही मिलेगा, 
जो हमेशा से मिलता आया है।

किसी भी काम में जल्दबाजी नही
करनी चाहिए क्योंकि जल्दबाजी आपको
आपके रास्ते से भटकाती है,
इसलिए भटकने से अच्छा है थोड़ा रुको,
समझो और फिर चलों।

“आशा” और “विश्वास” कभी
गलत नही होते, बस ये हम पर
निर्भर करता है कि हमने आशा
किससे की और विश्वास किस पर किया।

अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं,
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा
जो अपने पहले कभी नहीं किया।

इसे भी देखे:

Leave a Comment