![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 1 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_121230-1024x691.jpg)
Ishq Shayari in Hindi: यह लेख बहुत ही स्पेशल है क्योंकि इस लेख में हम इश्क शायरी इन हिंदी की बेस्ट कलेक्शन आपके साथ साझा किए है। जो आप अपनी गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड और वाइफ के साथ शेयर कर के अपना इश्क का इजहार कर सकते है। जिससे आपका इश्क एक दूसरे के लिए और भी गहरा हो जायेगा। इस लेख में आपको Ishq Shayari in Hindi with Images भी मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड करके अपनी WhatsApp, Facebook, Instagram पर भी स्टेटस लगा सकेंगे।
Ishq Shayari In Hindi
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 2 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_121811-1024x980.jpg)
आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है।
मेरी इबादत तेरी मोहब्बत,
आ तेरी पनाहों में सजदा कर दूँ,
फ़ना कर लूँ तुझमे खुद को,
आ तुझे मैं अपना खुदा कर लूँ।
रिश्तों में सदा तेरे इश्क़ की मिठास रहे,
कभी न जाने वाला एक एहसास रहे,
छोटी सी है यह जिंदगी,
दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।
हक़ीक़त ना सही तुम
ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो!
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
चाहे ख्वाबो में ही क्यु ना दिखो
मुझे बस तुम्हारी एक झलक चाहिए।
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 3 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_122138-1024x979.jpg)
तेरे ही किस्से
तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझमें,
ना जाने किस-किस अदा से
तू आबाद है मुझमें।
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़,
सैर जन्नत की करा देता है इश्क़,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़!
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,
तुझे हो ना जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो।
दिल में इस क़दर मोहब्बत है
आपके लिए,
सोए तो ख़्वाब आपके,
और जागे तो ख्याल आपके।
तुम आये तो मेरे इश्क़ में
बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल अब
हरकत होने लगी है।
इश्क शायरी इन हिंदी
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 4 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_122228-1024x978.jpg)
तुम बिन मैं एक सुर हूँ,
तुम मिलो तो सरगम बन जाऊँ,
तुम बिन मैं एक लम्हा हूँ,
तुम मिलो तो दास्ताँ लिख जाऊँ।
मेरा हर पल आज खूबसूरत है,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया ग़म नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी ज़रूरत है।
निगाहें तो बस ज़रिया हैं इज़हार का,
ज़रा मेरे दिल में झांककर देख
एक दरिया हैं प्यार का।
इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।
हमने न रखी तेरे सिवा
किसी से मोहब्बत की आस,
एक तु ही बहुत है,
मुझे जिंदगी भर तड़पाने के लिये।
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 5 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_122345-1024x978.jpg)
तेरी चाहत के बिना
इबादत अधूरी है मेरी,
तुम जिंदगी हो मेरी
तुम बिन जिंदगी अधूरी है मेरी।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ,
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि,
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।
कभी ज़्यादा कभी थोड़े,
कभी कुछ कम नज़र आए,
किसी की भी क़सम ले लो,
हमें हर वक्त तुम ही तुम नज़र आए।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं।
तेरी इश्क़, तेरी वफ़ा तेरा
इरादा सिर्फ तू जाने,
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे इश्क़
ये मेरा खुदा जाने!
सच्चा इश्क़ शायरी
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 6 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_122507-1024x978.jpg)
आपके इश्क़ का ऐलान बने बैठे हैं,
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,
मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।
मजबूती से बाँहों में
इस क़दर थाम लूँ तुझे
कि मेरे इश्क़ की कैद से
तू चाह कर भी ना छूटे।
मुझे इश्क़ रब से है तो इबादत है,
मुझे इश्क यारो से है तो इनायत है,
मुझे इश्क़ तुझसे है तो किस्मत है,
और तुझे इश्क़ मुझसे है तो जन्नत है।
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिंदगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 7 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_122822-1024x977.jpg)
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में,
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।
आज सुबह सुबह आपके प्यार की
खुशबु ने कुछ यूँ दस्तख दी है,
मानो लगा ऐसा जैसे
मेरी सुबह मोहब्बत से भरी है।
काश कभी तो मेरी कोई दूआ
कबूल होने के काबिल हो,
मैं रात को ख़्वाब में देखु तुम्हें,
और सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो।
क़र्ज़ चढ़ गया है अब
तुम पर मेरे प्यार का
तो सवाल ही नहीं उठता
तुम्हारे इंकार का!
मेरी रूह गुलाम हो गयी है,
तेरे इश्क़ में शायद, वरना यूं
छटपटाना मेरी आदत तो ना थी।
किसी से दिल लग जाने
को मोहब्बत नहीं कहते,
बल्कि जिसके बिना दिल
ना लगे उसे मोहब्बत कहते है।
इश्क शायरी दो लाइन | 2 Line Ishq Shayari
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 8 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_123038-1024x976.jpg)
इश्क़ ना कीजिये, इश्क़ की बाते तो कीजिये,
अंजाम कौन जाने, आप शुरुआत तो कीजिये।
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
नजरों का शर्माना भी एक अदब हैं,
नजरों से सब कह जाना भी गजब हैं।
इश्क़ है अगर तो शिकायत ना कीजिए
और शिकवे हैं तो मोहब्बत ना कीजिए।
फिक्र तेरी है मुझे इसमें कोई शक नहीं,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नहीं।
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 9 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_123308-1024x975.jpg)
इश्क़ में तेरे डूब कर बूंद से दरिया हो जाऊ,
तुझ से शुरू होकर अब तुझ में खत्म हो जाऊ।
उलझनें इश्क़ में बस इतनी रही,
ना उससे हां हुई ना हमसे ना हुई।
आवाज़ लगाने पर तो जमाना सुन लेता है,
जो खामोशी सुने, उसे मोहब्बत कहते है।
दिल एक हो तो कई बार क्यूँ लगाया जाए,
बस एक इश्क़ ही काफ़ी है अगर निभाया जाए।
नशा है इश्क़, खता है इश्क़,
क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़।
Adhura Ishq Shayari | अधूरा इश्क़ शायरी
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 10 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_123930-1024x974.jpg)
जैसे जैसे खोया तुमको,
वैसे वैसे समझाया खुदको,
वो तेरा हैं तेरा था तेरा ही रहेगा,
ये कह कह के मनाया खुदको।
गम नहीं तुझे पा नहीं सके
खुशी है इश्क हुआ
तुझसे हुआ और लाज़वाब हुआ।
अगर तुझे पाना ही इश्क है,
तो मुझे तुमसे इश्क ही नही है,
अगर तुझे खुश देखना इश्क है,
तो बेशक मुझे तुम्हसे बेपनाह इश्क है।
दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
मिलने की तमन्ना तो बहुत है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पूरी नहीं होती!
सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है,
बाद में तो सब समझदार हो जाते है।
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 11 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_125330-1024x970.jpg)
ज़रूरी नहीं इश्क में,
बांहो के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महसूस,
करना भी मोहब्बत है।
रों रहा हूं एक मुद्दत से,
हो गया था जो इश्क़ सिद्दात से,
तजुर्बा है तभी तो कहता हूं यारों
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से।
सब्र करना वफा करना हर
किसी के बस की बात नही,
मोहब्बत तो कर लेते है लोग,
निभाना सब के बस की बात नही।
वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो।
कुछ इन्तेहाँ अभी बाकी है अभी मेरे इश्क़ में,
अभी तो बस उनसे मोहब्बत जुड़ी है मेरा,
इश्क़ में अभी तो टूटना बाकी है मेरा।
शरारत ना होती तो शिकायत ना होती,
नैनों में किसी की यूं नजाकत ना होती,
ना होती बेकरारी ना होते हम यूं तन्हा,
ज़हान में ये कम्बखत मोहब्बत ना होती।
Mohabbat Ishq Shayari
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 12 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_132245-1024x970.jpg)
आसमान में सितारे बहुत हैं,
पर चाँद सिर्फ एक हैं,
दुनिया में खूबसूरत तो बहुत हैं,
पर इस दिल को पसंद सिर्फ तू एक हैं।
अपनी मोहब्बत के लिए
और क्या मांगू खुदा से
खुदा तुम्हे खुशियां दे
और मुझे तेरा साथ।
तेरे साथ की कहा जरूरत है,
हम तो तेरी आवाज से ही खुश हो जाते है,
साथ उन्हे चाहिये जो अधुरे हो
हम तो तेरी आहट से ही पुरे हो जाते है।
इश़्क दिलों में धड़कता है,
तो रूहों में महकता है,
मोहताज नहीं ये किसी फ़लसफ़े का,
ये तो साँसों की परवरिश में पलता है।
इश्क करना है किसीसे तो
बेहद कीजिए, हदें और सरहदें तो
ज़मीन की होती है दिलों की नहीं।
![[60+] Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क शायरी हिंदी में 13 Best Shayari Website Best Shayari Website Ishq Shayari In Hindi, इश्क शायरी इन हिंदी, 2 Line Ishq Shayari](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116_132746-1024x970.jpg)
तेरे होने से एक ख़ुशी जुड़ी है,
तेरी आँखों से एक रोशनी जुड़ी है,
अपने होंठो की हँसी कम ना होने देना,
क्योंकि तेरी हँसी से मेरी जिंदगी जुड़ी है।
बाहें जब तरसती हैं तुम्हे
सीने से लगाने को,
मैं तुम्हें तकिया समझकर के
अक्सर गले लगाता हूँ।
रूठ जाने के बाद
गलती किसी की भी हो,
बात शुरू वहीं करता हैं
जो बेपनाह मोहब्बत करता हैं।
आते जाते देखा करते है तेरे मकान को,
नजरो को भी शायद आदत हो गई है,
मुड़ जाते है तेरी गलियो में बेवजाह,
के उन गलियो से भी अब चाहत हो गई है।
हम तो आज भी चाहते हैं
हमेशा की तरह तुझको,
कौन कहता है कि फासलों ने
हमारी मोहब्बत को कम कर दिया।
इसे भी पढ़े: