
Gym Motivation Quotes in Hindi: दोस्तो फिटनेस एक स्वस्थ जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण पहलु है। यह हमारी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्थिति को सुधारता है। इसलिए हमें अपने जीवन में फिट रहना बहुत ही जरूरी है।
दोस्तो क्या आप Gym करते है तो आपको Gym में ट्रेनिंग करते समय उत्साह बनाए रखना बहुत ज़रूरी है। यहाँ हम कुछ ऐसे Gym Motivation Quotes in Hindi आपके साथ साझा कर रहे है जो आपको Gym में उत्साहित करने में मदद कर सकते हैं। इन कोट्स को आप अपनी Facebook, Instagram और WhatsApp के द्वारा अपने दोस्तो के साथ शेयर करके उन्हे भी Gym करने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।
GYM MOTIVATION QUOTES IN HINDI

रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर,
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले
और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल
सफलता ही है!!
जीत उसी को मिलेगी
जो जीतने का दम रखता है,
फिर जमाना कुछ भी
कहे क्या फर्क पड़ता है।
अपनी कमजोरियों को अपनी
ताकत बनाओ और मंजिल को
अपने कदमों में पाओ…।
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और
भाग्य लिफ्ट की तरह,
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है,
पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की तरफ ले जाती है।।

Gym Motivation Quotes in Hindi
जिंदगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी
के सामने झुकना नहीं…!!
क्यों बनू…
मैं किसी और के जैसा,
ज़माने में जब कोई मुझ सा नहीं।
हर चीज किस्मत से नही मिलती
दोस्तो कुछ चीजों के लिए काबिल
बनना पड़ता है…।।
ठोकरें अपना काम करेंगी,
तू अपना काम करता चल,
वो गिराएंगी बार बार,
तू उठकर फिर से चलता चल।
तुम्हे कौन रोक सकता है,
तुम एक ऐसी चिंगारी हो कि
तुम दिल से ठान लो तो तुम्हारे लिए
दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है…।।
इसे भी देखे:
GYM MOTIVATION QUOTES HINDI

किस्मत सिर्फ मेहनत
से बदलती है, बैठ कर सोचते
रहने से नही।।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो
तो पूरी कायनात उसे तुमसे
मिलाने में लग जाती है…!!
बातें कम और काम बड़े करो
क्योंकि दुनिया को सुनाई कम
और दिखाई ज्यादा देता है।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का
क्योंकि किस्मत बदले न बदले
पर वक्त जरुर बदलता है!!
अगर आप थक जाओ तो
आराम करना सीखो,
हार मानना नही।

Gym Motivation Quotes in Hindi
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो।
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें।
रुकावट रास्ते नहीं हम खुद बनाते हैं,
बहाने हालात नहीं हमारी सोच बनाती है।
इन निगाहों में मंजिले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया…
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा
नहीं हूँ मैं, मंज़िल से जरा कह दो
अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।।
GYM QUOTES IN HINDI

पानी से नहाने वाले सिर्फ लिबास बदलते हैं,
पसीने से नहाने वाले ही इतिहास बदलते हैं।
वहीं जिम जाते है जो ख़ुद के
लिए समय निकलते है,
वरना जिंदगी के दौड़ में
हर कोई परेशान है।
आप जब तक जीत नही जाते
जब तक आपकी कहानी में किसी
को इंटरेस्ट नही होगा इसलिए
पहले दुनिया को जीत कर दिखाओ…।।
लड़कियों के पीछे घूमने से अच्छा है…
कि जिम जाया करो,
तुम्हारे पीछे लड़कियाँ घूमेंगी।
Sit Ups की गिनती तभी शुरू करो
जब आप थकान महसूस करें,
क्योंकि उसके बाद वाले
Sit Ups ही मायने रखते हैं।

हर एक काम आसान है,
केवल आपके अंदर से आवाज
आनी चाहिए।
इस समय को सोचने में मत गंवाओ क्योकि
ये समय सोचने के बारे में नहीं है,
ये समय जिंदगी बनाने के बारे में हैं।
सफलता हमेशा महानता के बारे में नहीं है,
यह स्थिरता के बारे में है,
लगातार मेहनत करने से सफलता मिलती है।
हिम्मत रख तेरी भी बारी आयेगी,
तेरी कामयाबी देख ये दुनिया शोर मचायेगी।
हौसले बुलंद रखो एक दिन
तेरी भी उड़ान होगी…
देखेगी सारी दुनिया ऐसी तेरी भी
एक दिन अलग पहचान होगी…।।
जिम मोटिवेशनल शायरी

ख्वाब बड़े, सफर बड़ा कई
चुनौती पार गया मैं,
रुका नहीं, झुका नहीं तो
कैसे कह दूं हार गया मैं!!
एक अच्छी शुरुआत होने के
लिए एक सही भावना की
आवश्यकता होती है।
दृढ़ता से लगातार अभ्यास करने से
हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।
नींद कैसे आएगी,
अभी सपने अधूरे है हमारे।
कड़ी से कड़ी जुड़ती है तो
जंजीर बन जाती है,
शिद्दत से मेहनत करो तो
तकदीर बन जाती है।
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल
पर सर्च किया है।
इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला
कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।
सफलता रंग से नही
काबिलियत से मिलती है।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे…
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे।।
खुद के सपनों के पीछे इतना भागो,
की एक दिन तुम्हें पाना भी
किसी का सपना हो।।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
इसे भी देखे: