![[30+] Best Ghatiya Log Quotes in Hindi | नीच लोगों पर शायरी 1 Best Shayari Website Best Shayari Website ghatiya log quotes in hindi, नीच लोगों पर शायरी, घटिया लोगों पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231113_110557-1024x691.jpg)
Ghatiya Log Quotes in Hindi: दोस्तो हमारे समाज में अच्छे और बुरे दो तरह के ही लोग रहता है। कोई बहुत अच्छा होता है तो कोई इतना बुरा और नीच लोग होता है की वो सिर्फ लोगो का धोका और फायदा उठाता है। लेकिन जिंदगी के सही रास्ता यही बुरे लोग दिखाता, क्योंकि इस लोगो से हमें सीखने को मिलता है की दुनिया में सिर्फ खुदका विश्वास करना चाहिए नही दूसरे पर। तो दोस्तो आइए नीचे दिए गए नीच लोगों पर शायरी पढ़ते है और अपने दोस्त और परिवार के साथ शेयर करते है।
नीच लोगों पर शायरी
![[30+] Best Ghatiya Log Quotes in Hindi | नीच लोगों पर शायरी 2 Best Shayari Website Best Shayari Website ghatiya log quotes in hindi, नीच लोगों पर शायरी, घटिया लोगों पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231113_112517-1024x989.jpg)
घटिया लोगों की सबसे बड़ी
पहचान यही होती है कि,
आप उनको जितनी ज्यादा इज्जत देंगे,
वह आपको इतनी ज्यादा तकलीफ देंगे।
किसी घटिया इंसान के
व्यवहार के कारण अपने
मन की शांति को न
खोएं सदा खुश रहिए।
आप जितने भी अच्छे होंगे,
आपका पाला उतना ही
घटिया लोगो से पड़ेगा।
आप किसी के लिए
कितना भी अच्छा कर लो,
घटिया मानसिकता के लोग
उस अच्छाई में भी बुराई ही देखेंगे।
लोग कीचड़ से बच कर चलते हैं,
ताकी कपड़े खराब न हो जाएं, और
कीचड़ को यह घमंड होने लगता है की
लोग उससे डरते हैं, हमरे इर्द गिर्द भी
कुछ लोग इसी गुरुर में रहते हैं!
गिरे हुए लोगों पर शायरी
![[30+] Best Ghatiya Log Quotes in Hindi | नीच लोगों पर शायरी 3 Best Shayari Website Best Shayari Website ghatiya log quotes in hindi, नीच लोगों पर शायरी, घटिया लोगों पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231113_113245-1024x987.jpg)
इज्जत बहुत महंगी चीज है साहब
इसकी उम्मीद घटिया लोगों से
बिल्कुल भी ना करें।
घटिया इंसान वही है जो
अच्छा है नहीं पर अच्छा
होने का दिखावा करता है।
मौसम तो यूँ ही बदनाम है,
जनाब रंग बदलना किसे कहते है
इंसान से पूछिए।
गंदी तेरी सोच है खुद को
दिखाता तू महान है,
क्यों बनता है जानवर
तू भी एक इंसान है।
कुछ घटिया लोग स्लीपर
चप्पल जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से
कीचड़ उछालते रहते है।
घटिया लोगों पर शायरी
![[30+] Best Ghatiya Log Quotes in Hindi | नीच लोगों पर शायरी 4 Best Shayari Website Best Shayari Website ghatiya log quotes in hindi, नीच लोगों पर शायरी, घटिया लोगों पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231113_113358-1024x987.jpg)
जिंदगी तो अच्छी थी साहब,
बस लोग ही घटिया मिले हमें।
अलग हूं तो अलग ही सही पर
मतलबी और झूठे लोगों से
रिश्ता रखना पसंद नहीं।
जिंदा इंसान को गिराने में और
मरे हुए को उठाने में गज़ब की
एकता दिखाते हैं लोग!
अच्छे लोग दूसरों का हाथ
बटाने की सोचते हैं,
मगर घटिया लोग हर जगह बस
अपना काम बनाने की सोचते हैं।
किसी को नीचा दिखा कर जो
खुद को बड़ा दिखाता है,
सही मायनों में उससे नीच
इंसान और कोई नहीं होता है।
Ghatiya Log Quotes In Hindi
![[30+] Best Ghatiya Log Quotes in Hindi | नीच लोगों पर शायरी 5 Best Shayari Website Best Shayari Website ghatiya log quotes in hindi, नीच लोगों पर शायरी, घटिया लोगों पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231113_113947-1024x987.jpg)
घटिया इंसान की सोच ही नहीं,
आँखें भी खराब होती है क्यूंकि
घटिया आदमी को हर
आदमी घटिया नज़र आता है।
जो दोस्त खुद को उठाने के लिए दोस्त को
गिरा दे उससे नीच इंसान दूसरा और कोई नहीं!!
इंसान को घटिया या बेहतर उसके,
कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है।
जीवन में कभी किसी को दोष मत दीजिए,
क्योंकि अच्छे लोग खुशियां लेकर आते हैं,
और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते हैं।
कामियाब लोग काबिलियत दिखाते है,
और घटिया लोग अपनी औकात दिखते है।
Ghatiya Logo Ke Liye Shayari
![[30+] Best Ghatiya Log Quotes in Hindi | नीच लोगों पर शायरी 6 Best Shayari Website Best Shayari Website ghatiya log quotes in hindi, नीच लोगों पर शायरी, घटिया लोगों पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231113_114323-1024x987.jpg)
कमजोर कोई नहीं होता मजबूरियां
कमजोर बना देती हैं और घटिया लोग
इसका फायदा उठाकर खुद को शेर समझते हैं।
इतना सजा के और इतना बना के
बोला जाता है की झूठ भी सच्चे लगते है,
क्योंकि सस्ती चीज और घटिया लोग
शुरू में ही अच्छे लगते है।
कुछ लोग इतने वाहियात और
घटिया होते हैं कि उन्हें हर शख्स
अपने जैसा ही नजर आता हैं।
बुरे वक्त में जो लोग अपना हाथ खींच लेते हैं,
वही घटिया लोग हमें जीने की सीख देते हैं।
घटिया इंसान का चरित्र और
नजरिया दोनों ही घटिया होते हैं।
Nich Log Quotes in Hindi
![[30+] Best Ghatiya Log Quotes in Hindi | नीच लोगों पर शायरी 7 Best Shayari Website Best Shayari Website ghatiya log quotes in hindi, नीच लोगों पर शायरी, घटिया लोगों पर शायरी](https://shayaricat.com/wp-content/uploads/2023/11/20231113_115110-1024x986.jpg)
ना त्योहारों पर मिलते हैं,
ना मुसीबतों पर मिलते हैं,
कुछ घटिया लोग सिर्फ
मतलब पर मिलते हैं।
लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता।
घटिया लोगों को सब घटिया ही
नज़र आते हैं, घटिया लोग बस
मतलब की बात ही समझ पाते हैं।
न कोई खुदा उसका न कोई
भगवान होता है,
इस दुनिया में जो
घटिया इंसान होता है।
इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका…!
नीच लोग आपकी सिर्फ उतनी ही
बात याद रखता है,
जितने में उसका मतलब होता है।
इसे भी पढ़े: