[60+] Ek Tarfa Pyar Shayari | एक तरफा प्यार शायरी हिंदी में

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari: एक तरफा प्यार उसे कहते है जहा एकजन प्यार करता है पर दुसराजन प्यार नही करता है। अगर आप भी किसी से बहुत प्यार करते है पर वो आपसे प्यार नही करता है और आप ‘एक तरफा प्यार’ शायरी पढ़ना चाहते है तो आपको इस लेख में Ek Tarfa Pyar Shayari की बेस्ट कलेक्शन देखने को मिलेंगे। जिसे आप WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर भी कर सकते है।

एक तरफा प्यार शायरी

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो,
इज़हार ए इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

एक तरफा ही सही मगर
प्यार किया है,
उन्हें हो या ना हो पर
हमने तो बेशुमार किया हैं!

कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में
बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए नहीं कि
हमें उनका साथ अच्छा लगता है, बल्कि
इस लिए क्यूंकि हम उनके बिना
अकेला महसूस करते हैं।

जो चीज आसानी से मिल जाये,
तो उसकी क़द्र नहीं होती,
चाहे वो हीरा हो या कोई इंसान!

शायद अब दिल टूटने लगा है,
मेरा इश्क टुटा नहीं है,
दिल की बात तुझसे कह नहीं पाए
पर मेरा प्यार झूठा नहीं है।

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

ना मन्नतों से हुआ था,
ना पहचान कर हुआ था,
मुझे तुझसे एक तरफा प्यार,
पहली नजर में ही हुआ था।

मुझे प्यार है तुमसे,
हर बार क्यों जताएं, तुम ही
मेरी दुनिया हो, तो फिर दुनिया
वालों को क्यों बताएं।

ना वो रूठते हैं, ना हम मनाते हैं,
एक तरफा ही है मोहब्बत,
ना इजहार करते हैं, ना हक जमाते हैं।

तू कोई मंज़िल नहीं मेरी
तू एक सफर है अधूरा,
तू सिर्फ चाहत नहीं मेरी
तू मेरा इश्क़ है एक तरफ़ा।

ये एक तरफा इश्क़ मेरा,
मुझे इस तरह डूबा गया,
हर रात बेवजह
बेतहाशा मुझे रुला गया।

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line In Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

एक तरफ़ा इश्क़ भी, कब पूरा हुआ है,
तू हो गया जिसका, वो कब तेरा हुआ है।

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है एक तरफा भी हो सकता है!

मोहब्बत में जबर्दस्ती अच्छी नही होती,
जब आप का दिल चाहे तब मेरे हो जाना।

मेरी जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर तेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए।

आंखे बंद करके तुम्हे महसूस करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नही है।

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

सारे जहाँ की मोहोब्बत एक तरफ और
एक तरफ़ा प्यार की मोहोब्बत एक तरफ।

नाकामी मेरी थी इश्क़ में,
तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका।

एक तरफ़ा मोहब्बत का ऐसा भी अंजाम होता हैं,
जो नसीब में ना हो, उसी का दिल पर नाम होता हैं।

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं।

एक तरफ़ा प्यार भी ना अजीब होता हैं ख़ुशी
हो या गम सिर्फ एक को ही सहना पड़ता हैं!

Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

उनको भी हमसे मोहब्बत हो
ये जरूरी तो नहीं,
इश्क़ ही इश्क़ की कीमत हो
ये जरूरी तो नहीं।

कभी-कभी मैं दिखावा करता हूं कि
मैं प्यार नहीं करता,
लेकिन वास्तव में, मैं इतना प्यार करता हूँ
जितना कोई नहीं कर सकता।

तुम्हे मेरी आखों को पढ़ना नही आता,
मुझे कुछ जुबान से कहना नही आता,
ये एक तरफ़ा मोहब्बत है बतायें कैसे,
मुझे जुदाई का दर्द सहना नही आता।

यह तो नसीब का खेल है,
कोई नफरत कर के भी प्यार पाता है,
और कोई बेशुमार प्यार कर
भी धोखा पाता है!

किसने कहा मोहब्बत सच हो तो
मुकम्मल जरूर होती है, इश्क़ तो
हमने भी पूरे दिल से किया था।

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

मुकम्मल नही ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,
इसे एकतरफा ही रहने दो।

बदलना जिनकी फितरत
में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज़ की
उम्मीद भी क्या करें।

गजब का अहसास होता है
एक तरफा प्यार में,
ना इजहार की खुशी
ना इनकार का गम।

हर आशिक जिस्म का
भूखा हो जरुरी नहीं,
कुछ आशिकों को उनका प्यार
नसीब ही नहीं होता।

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको।

तेरे लिबास से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तू मेरे पास नही फिर भी,
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है।

Sad Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari

किस्मत की आंच पर दिल को
जला कर तो देखों,
हम एक तरफा आशिकों की
बस्ती में आ कर तो देखों।

दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
मिलने की तमन्ना तो बहुत है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पूरी नहीं होती।

होती है बड़ी जालिम
एक तरफा मोहब्बत में,
याद तो आते हैं,
पर याद नहीं करते।

वो एक खत जो तुम्हें,
कभी लिखा ही नही,
मैं रोज़ बैठकर उसका
जवाब लिखता हूँ।

इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि
तुमने किसे चाहा और कितना चाहा,
हमें तो बस इतना सा पता है कि
हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा!

Ek Tarfa Pyar Shayari

वो प्यार नहीं जो ख़त्म हो
एक होकर फिर दूर जाने से अच्छा
एक तरफा प्यार ही सही।

एक हम हैं जो उनके सिवा
और किसी को अपना महबूब मानते ही नही,
लेकिन जब किसी ने पूछा उनसे मेरे बारे में तो
उन्होंने कहा हम इसे जानते ही नही।

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेती तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से
वो भी माँग लेती तो क्या बात होती।

एक तरफा प्यार का ये कैसा सितम है,
जो हमें देखने तक के लिए राजी नहीं
उनकी एक झलक के लिए दिल बेचैन है।

ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके,
बस प्यार उसी से और उसकी
सलामती की रब से दुआ करेंगे।

Intezaar Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

तेरे मेरे इश्क़ में मेरा इश्क़
एक तरफा सा हो गया है,
मेरा होकर भी तू मुझसे
जुदा सा हो गया है!

उसको अपने हाल का हिसाब कैसे दूँ,
उसके सवाल बेबुनियाद हैं,
वो जो मेरे ३ शब्दों की हिफाज़त नहीं कर सकी
फिर उसके हाथों मैं ज़िन्दगी की पूरी किताब कैसे दूँ।

सच्चा प्यार तो एक तरफा होता है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते हैं!

हर दुआ में तुम्हें माँगा फिर भी
दुआ कबूल ना हुई, हमारी तो चाहत
बस एक तुम थी फिर भी चाहत कबूल ना हुई।

कुछ दूरियां भी जरुरी है प्यार में,
लेकिन कुछ प्यार भी देना जरुरी है,
कुछ बातें जरुरी है,
यादें संभाल कर रखने के लिए।

Ek Tarfa Pyar Shayari
Ek Tarfa Pyar Shayari

एक तरफा नहीं होता
हर एक सच्चा प्यार,
पर एक तरफा प्यार हमेशा
सच्चा होता हैं।

मेरे मुकद्दर में तो तेरी
यादें है लेकिन,
तु जिसका मुकद्दर है
जिंदगी उसे मुबारक!

हम मोहब्बत की नुमाइश नहीं करते,
हम लफ्ज़ो की पैमाइश नहीं करते,
जिसे चाहते है टूट के चाहते है,
बदले में चाहे जाने की ख्वाइश नहीं करते।

हम तुम हमेशा रहेंगे एक नदी के
दो किनारों की तरह, बेशक जुदा हैं,
एक दूसरे से, लेकिन हमारे बीच
यादों का दरिया हमेशा बहता रहेगा।

वक्त के साथ जो बदल जाए
उसे हालात कहते हैं,
जो अधूरी रह कर भी मुकम्मल हो जाए
उसे एकतरफा इश्क कहते हैं।

Ek Tarfa Pyar Shayari Photo

Ek Tarfa Pyar Shayari

एक तरफा प्यार अधूरा सही,
लेकिन सच्चा जरूर होता है,
भले ही दूर हो अनजान हो,
लेकिन दिल के करीब जरूर होता है।

कुछ प्यार में इजहार नहीं होता,
एसी बात नहीं की, वो सच्चा प्यार नहीं होता,
ये प्यार एक तरफ़ा ही निभाए जाते है,
क्योकि हर किसी को हर किसी से प्यार नहीं होता।

चुप चाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी,
लोगों को सीखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती हैं!

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।

काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोच और
वहां तुम समझ जाओ।

Ek Tarfa Pyar Shayari

वो मुझे देखकर भी
नजरअंदाज बनती है,
सब कुछ जानती है,
फिर भी अनजान बनती है।

प्यार में हम नादान रह गए,
उससे प्यार तो बहुत किया,
पर उसे एहसास ना दिला सके।

साथ भीगे बारिश में अब यह मुमकिन नहीं,
चलो भीगतें हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं।

तुझे किसी से भी मोहब्बत हो,
मुझे फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि मेरी यह मोहब्बत
तो सिर्फ तुझसे ही है।

इस दुनिया में ज्यादातर लोग एकतरफा
प्यार करने वाले ही मिलते हैं,
क्योंकि जो एक बार सच्ची मोहब्बत कर ले,
वो इजहार से ज्यादा दिल टूटने से डरते हैं।

Love Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari

उसे पाकर फिर जुदा हो गए हम,
कुछ इस तरह की एक तरफा
मोहब्बत हमने की, अपना सब कुछ
गंवाकर आबाद हो गए हम।

काश एक शर्त रख लेते तुमसे
प्यार करने से पहले,
की मोहब्बत, तुम को भी
हमसे करनी ही पड़ेगी।

ये एक तरफा प्यार बिना टायर
की गाड़ी जैसा होता है,
कहीं पहुंचाएगा भी नहीं और
शोर भी बहुत करता है।

चाह के भी करीब नहीं जा सकता,
ना जाने कैसी यह मजबूरी हैं,
मोहब्बत मेरी एक तरफ़ा हैं,
शायद इसीलिए अधूरी हैं।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment