40+ Best Chai Shayari in Hindi | चाय पर शायरी इन हिंदी

20230211 181130 Best Shayari Website

Chai Shayari in Hindi: क्या आप चाय के दीवाने है और चाय के ऊपर शायरी खोज रहे है, तो इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत सारी खूबसूरत खूबसूरत चाय शायरी इन हिंदी लेकर आए है। इन शायरी को अपने सोशल मीडिया WhatsApp, Facebook और Instagram शेयर करके अपने दोस्तो के साथ भी साझा कर सकते है। 

CHAI SHAYARI IN HINDI

20230211 195259 Best Shayari Website

ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं
चाय पीते है, तू भी थक गया होगा
मुझे परेशान कर कर के।

खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।

टुटे दिल का भी
जख्म झेल लेते है,
चाय जब हम पी लेते है।

बातें काम हो तो चलता है,
मगर चाय का कम होना बुरा
लगता है बस।

बहुत दुर मंज़िल है,
थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बिताते है,
एक कप चाय हो जाए।

रोमांटिक चाय पर शायरी | TEA SHAYARI IN HINDI

20230211 201017 Best Shayari Website

ये इश्क ही तो है हमारा चाय से,
वरना खौलती हुई चीज आखिर
कौन लबों से चूमता है।

तलब लगी है तुम्हारे
साथ चाय पीने की,
तुम चाय को देखना
हम तुम्हें देखेंगे।

कुछ इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में
उसका राज है, जैसे चाय की चुस्की
में अदरक का स्वाद है।

जितना उबलती है उतनी बेहतर लगती है,
ये चाय भी ना मुझे मेरे,
गुस्सेवाली बाबू जैसे लगती है!

चाय के कप से उड़ते धुंए में
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,
तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है।

CHAI SHAYARI IN HINDI 2 LINE

20230211 203940 Best Shayari Website

इज़हार ए मोहब्बत बेधड़क होनी चाहिए,
चाय हो या इश्क़ हो कड़क होना चाहिए।

एक एक घूँट आराम से पीजिये जनाब,
सुना है इश्क़ की चाय बड़ी गरम होती है?

ये चाय की मोहब्बत वो क्या जाने,
हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है।

तेरे इश्क़ में मुझे जीना है,
तेरे होंठो से लगी चाय मुझे पीना है।

हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।

इसे भी देखे:

अदरक वाली चाय शायरी

20230212 061727 Best Shayari Website

वो पल भी कोई पल है,
जिस पल तेरा एहसास ना हो,
वो चाय फिर चाय कैसी,
जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो!

सुहानी सुबह और बारिश के रिमझिम फुहारें,
हाथों में अदरक वाली चाय और दिल में याद तुम्हारें!

इश़्क है तो ज़ाहिर कर,
बनाकर चाय हाज़िर कर,
अदरक डाल या डाल इलायची,
कूटकर मोहब्बत भी शामिल कर।

मेरे हाथों से तुम्हें
अदरक की चाय पिलाऊंगा,
सुनो ना, तुम रूठो
तो मैं तुम्हें मनाऊंगा।

हल्की फुल्की बौछारे
और ये मस्त हवाये,
उफ़ उसके साथ का अहसास
और अदरक वाली चाय।

CHAI LOVER STATUS IN HINDI

20230212 065320 Best Shayari Website

दुनियाँ से थोड़े जुदा हैं हम,
हमें जुदा ही रहने दो,
हमारे लिए चाय खुदा है,
उसे खुदा ही रहने दो।

ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नजारा,
चाय के दो कप, बस इन्तजार तुम्हारा।

थोड़ा नशा चाय का, थोड़ा तुम्हारा भी है,
आज बहक जाने का मन, जनाब हमारा भी है।

दर्द दो तरह के होते हैं,
एक कोई वादा करके आपको
चाय ना पिलाएं,
दूसरा कोई आपकी चाय पी जाएं।

ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार,
और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसंद है अपने दोस्तों
के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।

GOOD MORNING TEA SHAYARI IN HINDI

20230212 075128 Best Shayari Website

लोगो को मिलता होगा सुकून इश्क़ में,
हमे सुबह सुबह बिना चाय के
चैन नहीं मिलता।

एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।

चाय का कोई वक़्त नहीं होता
हर वक़्त चाय का होता है।

कभी सुकून की चुस्की,
तो कभी उलझन का किस्सा है,
चाय सिर्फ चाय नहीं,
हमारी जिंदगी का हिस्सा है!

रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा
नाप के ही रखना ए दोस्त,
फीकी हुई तो, स्वाद नहीं आएगा,
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा।

TEA STATUS IN HINDI

20230212 091600 Best Shayari Website

कुछ तो सर्द सुबह का कोहरा,
कुछ तेरी यादों की धुंध,
गर्म चाय की कुछ चुस्कियाँ,
और ख़यालों में ढेर सारी तुम।

इधर आइए पास बैठिए चाय पीजिए
शराब मैं क्या रखा हैं,
जनाब शराब को दफा किजिए।

काश में इस तरह की चाय बना
पाता, नफरतों को दिल से हमेशा
के लिए मिटा पाता।

मिलों कभी चाय पर
फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना
हम चुपके से सुनेंगे!

सुबह की चाय और बड़ो की राई,
समय समय पर लेते रहना चाहिए!

इश्क और चाय शायरी | CHAI SHAYARI IN HINDI TEXT

20230212 100938 Best Shayari Website

जीभ जलने पर जब चाय छोड़ी
नही जाती, तो दिल ज़लने पर
इश्क क्या खाक छोड़ेंगे।

इश्क़ और सुबह की चाय,
दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी!

एक प्याली चाय और ख्वाहिश तुम्हारी,
सफर मुकम्मल करें यादें तुम्हारी।

इस कदर वो दुनिया के सामने
अपना इश्क़ दिखाती है,
चाय की एक चुस्की लेकर
मुझे झूठी चाय पिलाती है।

एक तो वो इतनी हसीन,
ऊपर से चाय की शौकीन।

चाय पर शायरी | CHAI SHAYARI IN HINDI

20230212 125733 Best Shayari Website

किसको बोलूँ हेलो और
किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है,
अदरक वाली चाय।

जिंदगी को हमसफ़र चाहिए जीने के लिए,
हमें तो चाय चाहिए पीने के लिए।

रब मेरी एक ख्वाइश पूरी कर जाए,
कभी आपके संग एक कप चाय हो जाए।

मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।

तुमसे इज़हार-ए-मोहब्बत भी करेंगे एक दिन,
पहले चाय तो बनाना सीख जाओ।

इसे भी देखे:

Leave a Comment