90+ Best Shayari In Hindi | बेस्ट शायरी हिंदी में

20221210 140451 Best Shayari Website

Best Shayari In Hindi: दोस्तो क्या आप शायरी के दीवाने है तो आइए हम आपके लिए लेकर आए है हिंदी में कुछ खास चुनिंदा शायरी। पड़िए इन शायरी को और Status लगाए अपने Facebook, Instagram और WhatsApp पर।

BEST SHAYARI IN HINDI

20221210 163151 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

जो दिल में है तुम्हारा मुकाम,
वो किसी और को दिया ही नहीं,
जो रिश्ता है तुमसे बन गया,
वो फिर किसी और से बनेगा ही नहीं।

मोहब्बत है तुमसे 
इसलिए खूबसूरत लगती हो,
खूबसूरत हो इसलिए 
मोहब्बत नही है।

कुछ और नही करना तुझे, 
मुझे दिवाना बनाने के लिए,
तेरी आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए।

मेरी पलकों का अब नींद से
कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन हैं ये सोचने में 
रात गुज़र जाती हैं।

फिक्र तेरी है मुझे 
इसमें कोई शक नहीं,
तुम्हे कोई और देखे 
किसी को ये हक नहीं।

20221210 164247 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

ना जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है।

रुक गया है यह सफर
ना जाने क्यों तुम पर, 
वरना पहले भी हुई है
मुलाकात कई लोगों से।

मरने वालों को जीना सिखाते हो,
जीने लगे हम तो जान निकाल लेते हो,
आसमानों के ख्वाब दिखाते हो,
और पैरों से जमीन छीन लेते हो।

हमारी तड़प तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए 
तो आइना भी तरसता है।

कुछ ख्वाहिशों का
अधूरा रहना ही ठीक है,
जिंदगी जीने की,
चाहत तो बनी रहती है।

BEST SHAYARI IN HINDI MOTIVATIONAL

20221210 183751 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

कामयाबी आपको तभी मिलती है,
जब कामयाबी आपको सांसो की तरह
ज़रूरी लगने लगे।

जब दुनिया कहती है कि 
अब कुछ नहीं हो सकता, 
वहीं सही समय होता हैं, 
कुछ कर दिखाने का!

याद रखना जिंदगी हर एक
Looser को Legend बनने का
मौका ज़रूर देती है।

सफल होने का सीधा तरीका है:
1.दूसरों से ज्यादा जानो
2.दूसरों से कम उम्मीद रखो
3.दूसरों से ज्यादा मेहनत करो।

रात के अंधेरे में चमकने का हुनर सीख लो,
सुबह की रोशनी में तो हर कोई चमकता है।

20221210 225141 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

सपना एक देखोगे 
मुश्किल हजार आयेगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएंगी!

मंज़िलें बड़ी ही जिद्दी होती है,
और ये उन्हें ही मिलती है,
जो इसे पाने की जिद कर लेते है।

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है, 
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का 
इसलिए अभी भी सफर जारी है!

जीतने के बाद तो सारी दुनिया 
गले लगाती है, लेकिन हारने के 
बाद जो गले लगाता है सिर्फ वही 
अपना होता है।

रास्ते हज़ार है, चलना तो पड़ेगा,
सूरज सा बनना है, जलना तो पड़ेगा।

धीरे-धीरे सफल बनूंगा,
पर बनूंगा जरुर,
इतिहास बनाना हैं मित्रों,
कोई एक दिन कि हेडलाइन नहीं।

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

बेस्ट शायरी हिंदी में MOTIVATION

20221211 084324 1 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को 
सफल बनाता है।

जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है,
और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है।

अगर आप फ़ेल नहीं हो रहे है,
तो आप कुछ नया इनोवेट नहीं 
कर रहें है।

सिर्फ मुसाफिर बनने से मंज़िल नहीं
मिलती, मंज़िल पाने के लिए काबिल
होना पड़ता है।

खामोशी से पेहचान बनाते रहो,
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम!

सफलता की रेस में बने रहने के लिए,
हमेशा कुछ नया सीखने की 
कोशिश करते रहिए।

कुछ वक़्त खुद को भी दो वरना
ये दुनिया पूरी उम्र छीन लेगी!

अरे जो वह शोर मचाते हैं,
भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
जिंदगी में वही कमियाबी पाते हैं,
जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

जीवन की सबसे बड़ी कठिनाई ही,
कमियाबी का सबसे बड़ा सहारा बनती है।

BEST SHAYARI IN HINDI FOR LIFE

20221211 090941 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

जीवन एक यात्रा है,
इसे ज़बर्दस्ती तय न करें, 
इसे ज़बरदस्त तरीक़े से तय करें।

घमंड के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान 
के लिए, कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ 
लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है!

नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि,
ज़िंदगी ने आपको मालिक 
बनने का मौका दिया है!

Life जितनी Hard होगी, 
आप उतने ही Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे, 
Life उतने ही Easy होगी।

आपका Mindset,
आपका Future Decide करता है।

20221211 105109 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

जिंदगी में याद रखना,
कामयाबी कागजों में नहीं,
इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है।

जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,
जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते।

कभी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना,
हो सकता जो जिंदगी आप जी रहे हो,
वह जिंदगी किसी का सपना हो।

हमेशा Valuable बनो,
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी।

हमारी समस्याओं का हल
सिर्फ़ हमारे ही पास होता है,
दूसरों के पास तो हमारी समस्याओं
के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ सुझाव होते हैं।

मुश्किलों पर गौर कर दोस्त
जिंदगी कुछ सिखाना चाहती है!

दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी

20221211 112522 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

लग गई आग मेरे घर में तो 
बचा ही क्या है,
और अगर बच गया मैं तो 
फ़िर जला ही क्या है।

कोई ठुकरा दे तो गलत रास्ते पर मत जाना, 
बल्कि सही रास्ता चुनकर 
उनको गलत साबित कर देना।

अकेले होना और अकेले रोना
इंसान को बेहिसाब मजबूत
बना देता है!

जिंदगी है चार दिन की
कुछ भी ना गिला कीजिए,
दवा,जाम,इश्क या ज़हर
जो भी मिले,मजा लीजिए!

सुंदरता का अर्थ नग्नता नहीं,
शिक्षा का अर्थ अंग्रेजी नहीं,
प्रेम का अर्थ पाना नही!

अफसोस तो है तुम्हारे 
बदल जाने का मगर,
तुम्हारी कुछ बातों ने 
मुझे जीना सिखा दिया।

माना कि तुम किस्मत से मिलते हो,
पर सच तो ये है हम भी 
किस्मत वालो को ही मिलते है!

BEST SHAYARI IN HINDI ATTITUDE

20221211 132335 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

बस जवाब देना सीख
जाओ दुनिया अपने
आप चुप हो जायेंगे।

तरक्की इतनी करो, 
सासें चले या ना चले
नाम चलता रहना चाहीएं!

जितनी तेरी पहचान है,
उतनी तो मैं बिगाड़
के बैठा हूं।

जल के खाक हो जायेगे 
वो लोग जो हमे अकेला 
समझते है।

थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया फिर
वापस आने की औकात नही तुम्हारी।

20221211 134342 Best Shayari Website

BEST SHAYARI IN HINDI

तू जिसके भी साथ है,
खुश रह क्योंकि 
मेरे को घंटा भी फर्क नही पड़ता
तेरे होने या न होने से

लाडलों नाम ऐसा बनाऊँगा
लोगो के बीच जो लोग
छोड़ के गए थे,
वो भी बोलेगे दोस्त था मेरा।

भौंकना ठीक नहीं,
रुतबा खामोशियों का होता हैं।

मैं जैसा हूं वैसा ही रहने
दो, अगर बिगड़ गया तो 
संभाल नही पाओगे।

कोई वफ़ा करे तो वफ़ा कीजिए
ना करे तो दफा कीजिए।

बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन

20221211 162445 Best Shayari Website

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुजारो,
क्योंकि तुम नहीं जानते कितनी बाकी है।

तुम्हारी सबसे बड़ी दौलत तुम्हारा वक्त हैं,
जिसे दे रहे हो सोच समझकर देना!

डिग्रिया तो आपकी पढ़ाई के खर्च की रसीदें है,
ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है।

शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, 
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था।

मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।

20221211 171125 Best Shayari Website

कैसे हार जाऊं तकलीफों के आगे मैं,
मेरी तरक्की की आस में मेरी मां बैठी है।

दुनिया है यारो, मुंह पर सलाम और,
महफिल में बदनाम करती है।

एक फ़कीर ने मेरे जिस्म को छू कर बोला,
अजीब लाश है साहब, जो सांस भी लेती है!

हम फकीरों से क्या पूछते हो दास्तां मोहब्बत की,
हम तो बेवफाओं को भी जीने की दुआ देते हैं।

मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी,
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए।

BEST SHAYARI IN HINDI FOR FRIENDS

20221211 185901 Best Shayari Website

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

देना हो साथ तो
जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों का साथ तो
जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है।

दुनिया का सबसे खुबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है,
जो जमीन पर नहीं
बल्कि दिलों में उगता है।

मुझे यह नहीं पता
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,
वह सब बेहतरीन है।

जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

दिल से लिखी बात दिल को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।

मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढ़ूढें,
मैंने हर एक दोस्त में जिंदगी ढ़ूंढी है।

रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं।

BEST SHAYARI IN HINDI WITH IMAGES

20221211 191546 Best Shayari Website

चेहरे की इस किताब को
जरा सम्भल के पढ़ना,
मुश्किल है इंसान के हर
एक रंग को समझना।

मेरे बुरे दौर में मुझे छोड़ 
कर जाने वालों, मेरे अच्छे वक़्त 
में किस मुँह से लौट कर आओगे।

क्या ख़बर कौन था वो,
और मेरा क्या लगता था,
जिससे मिलकर मुझे, 
हर शख़्स बुरा लगता था।

दुःख जब इंसान को अंदर से 
मारने लगता है तो,
चेहरे पर दिखना बंद हो जाता है।

घमंड के उजालों में कुछ लोग
इस कदर गुमनाम हुए,
मानो खुद के बनाए हुए 
बाज़ारों में नीलाम हुए।

BEST SHAYARI IN HINDI FONT

याद रखना हर साथ देने वाला
अपना नहीं होता।

लोग कहते है कि ये दुनियाँ
बहुत ही ख़ूबसूरत है,
मुझे तुम्हारे सिवा फिर कुछ
नजर क्यों नहीं आता!

कोई इस बार बचा लो हमको,
मैं फ़िर से इश्क़ के दलदल
में धंसता जा रहा हूँ।

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है जिंदगी का
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।

ज़िंदा हूँ अभी मैं अभी आग ना लगाइए,
दिल लगाइए मुझसे दिमाग़ ना लगाइए,
मोहब्बत है हुज़ूर सौदा नहीं कोई,
क्या मिला क्या गया हिसाब ना लगाइए।

Leave a Comment