[50+] Anmol Vachan in Hindi | अनमोल वचन हिंदी में

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी
Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan in Hindi: दोस्तो अनमोल वचन सुनना या पढ़ना चाहिए क्योंकि यह हमें सही ज्ञान और सही दिशा दिखाते है। अनमोल वचन और अनमोल विचार को जीवन में उतारने से जीवन में सुख शांति बना रहता है। अगर कोई इंसान अपने आप में बदलाब लाना चाहते है तो अनमोल वचन उनके लिए रामबन की तरह होते है, जो उसे सकारात्मक सोच और प्रेरित रखने में सहायता प्रदान करता है।
इस लेख में Anmol Vachan in Hindi की बेस्ट कलेक्शन हमने आपके साथ साझा किए है, जो आप अपनी परिवार और दोस्तो के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram पर शेयर कर सकते है।

Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी
Anmol Vachan in Hindi

सोच को हमेशा अच्छा रखो,
क्योंकि नज़र का इलाज संभव है,
लेकिन नजरिये का नहीं।

आग में आग नहीं डालनी चाहिए
अर्थात क्रोधी व्यक्ति को
अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए।

सच बोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि
इसे बोलकर याद नहीं रखना पड़ता।

अपने वो नही होते जो तस्वीर
में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो होते हैं जो तकलीफ
में साथ खड़े होते हैं।

जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों
से ही सीखें कुछ सबक रिश्ते और
जिंदगी भी सिखा देती है।

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी
Anmol Vachan in Hindi

शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल
करो और सम्मान चाहिए तो
चरित्र हासिल करो।

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
पहला दूसरे को झुका कर खुश होता है,
दूसरा स्वयं झुक कर खुश होता है।

अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में।

सभी प्रकार के भय से बदनामी
का भय सबसे बड़ा होता है।

दूसरो को नीचा दिखाने में नहीं,
खुद को ऊंचा उठाने में समय लगाओ।

प्रेरणादायक अनमोल वचन

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी
Anmol Vachan in Hindi

परिणाम आपकी सोच
के अनुरूप नहीं बल्कि
सिर्फ़ आपकी मेहनत
के अनुरूप होता हैं।

कोई भी बड़ा काम ताकत से नहीं,
बल्कि लगातार लगे रहने से होता है।

मजबूरियां देर रात तक जगाती हैं,
और जिम्मेदारियां सुबह जल्दी उठा देती हैं।

हार को भी सहना सीखिए क्योंकि हर
रास्ते पर जीत नहीं लिखी होती।

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की,
जो आज है थमा -थमा सा
यकीनन कल चल निकलेगा।

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी
Anmol Vachan in Hindi

कठिन रास्तो से ना घबराए क्योंकि
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है।

बातें नहीं काम बड़े करो,
क्योंकि लोगों को सुनाई कम
दिखाई ज्यादा देता है।

अगर रास्ता खूबसूरत हो तो
पता करें किस मंजिल को जाता है,
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें।

जिसने रातों से है जंग जीती
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।

डूबकर मेहनत करो अपने सपनों के
लिए क्योंकि कल जब उभरोगे
सबसे अलग ही निखरोगे।

कभी भी कल के भरोसे नहीं
रहना चाहिए कल सच नहीं है,
हो सकता है कल आए ही ना।

सत्य अनमोल वचन

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी
Anmol Vachan in Hindi

होशियार होना अच्छी बात है,
लेकिन दूसरों को मूर्ख समझना
सबसे बड़ी बेवकूफी है।

हर जगह मुँह मारने कि आदत एक दिन
सब कुछ बर्बाद कर देती है!

जिस दिन आपके पैसे खत्म होंगे,
उस दिन आपके रिश्तेदारों की
संख्या भी कम हो जाएगी।

अगर आपको कोई अच्छा लगता है,
तो अच्छा वो नही, बल्कि अच्छे आप हो
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली
नजर आपके पास है।

आप कितने भी बड़े बन जाएं अगर आपके
अंदर इंसानियत नहीं है तो सब बेकार है।

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी
Anmol Vachan in Hindi

टूटा हुआ भरोसा और बीता हुआ वक्त
जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आता।

पैसे से कमजोर आदमी को सबसे ज्यादा
मार अपने घर के अंदर ही सहनी पड़ती है।

आप अपनों से हमेशा सावधान रहना क्योंकि
रावण राम से नहीं विभीषण से भी हारा था।

अगर पुरुष का दृष्टिकोण ही नीच हो तो
स्त्री के हर वस्त्र कम पड़ जाते हैं।

जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है।

अनमोल वचन इन हिंदी

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी

अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने
आप को सकारात्मक रखते हैं,
तो यह आपकी जीत है!

ना कद बड़ा ना पद बड़ा,
मुसिबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा।

पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं
बल्कि अपने छोटी सोच और गलत
व्यवहार से हारता है।

भरोसा सब पे करो पर सावधानी
से क्योंकि कभी कभी खुद के
दात भी जीभ को काट लेते है।

जिस व्यक्ति के विचार महान हैं,
उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई हो नहीं सकता।

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी

बहुत सच्ची बात बोलने वाला,
और सही राह चलने वाला इंसान,
हमेशा दुनिया को कड़वा लगता है।

अपनी तुलना दूसरों से कभी ना करें क्योंकि
हर फल का स्वाद अलग-अलग होता है!

वक्त किसी को उतना ही दो जितना जरूरी हो,
नहीं तो ना आपकी इज्जत रहेगी और न ही
आपके दिए हुए वक्त की।

हमेशा सत्य और धर्म के पक्ष
के साथ खड़े रहे भले ही
आपको अकेले क्यों ना रहना पड़े।

नेत्र केवल हमे दृष्टि प्रदान करते है,
परंतु हम कब किसमें क्या देखते है ये
हमारी भावनाओ पर निर्भर करता है।

ANMOL VACHAN IN HINDI STATUS

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी

शिक्षा और संस्कार ज़िंदगी
जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नही देगी
और संस्कार कभी गिरने नही देंगे।

अच्छी सूरत से ज्यादा मायने
रखता है अच्छा स्वभाव,
सूरत तो उम्र के हिसाब से
बदल जायेगी, पर अच्छा स्वभाव
जीवन भर आपका साथ देगा।

हमे अपनी गलतियों की सजा
भले तुरंत ना मिले, परन्तु समय
के साथ कभी न कभी सजा
अवश्य मिलती है।

खुद को कभी अकेला
महसूस न करे,
क्योंकि भगवान हमेशा
आपके साथ है।

मिले हुए समय को ही अच्छा बनाओ,
अगर अच्छे समय की राह देखोगे,
तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा।

Anmol Vachan in Hindi, anmol vachan in hindi image, अनमोल वचन इन हिंदी

बुरी संगत कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ को जला देता है,
और ठंडा हो तो काला कर देता है।

हमेशा दूसरो की मदद के लिए
तैयार रहिए, क्या पता
आपकी छोटी सी मदद से किसी
की जिंदगी सवर जाए।

माना कि आईने की कीमत हीरे
से कम है, लेकिन हीरा पहनने के बाद
ढूंढते सब आईना ही है।

जब आपका वक्त खराब होता है,
तो लोग आपकी काबिलियत
पर भी शक करने लगत है।

क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द
भी इतना जहरीला हो सकता है कि,
आपकी हजार प्यारी बातों को एक बार
में ही नष्ट कर सकता है।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment