
10 Suvichar In Hindi: दोस्तो सुविचार जिंदगी में एक अच्छी दोस्त की तरह होते है, जो आपको सही दिशा में लेकर जाता है, आज हम आपके लिए ऐसे ही 10 बेहतरीन सुविचार लेकर आए है।
10 सुविचार हिंदी में

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की
कोशिश ना करो, बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा।

पराजय तब नहीं होती जब
आप गिर जाते हैं,
पराजय तब होती है जब आप
उठने से इनकार कर देते हैं।

मेहनत वो सुनहरी चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे
भी खोल देती है।

अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान
ढूंढने में किया जाए।

बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी की तालियों से
ज्यादा मूल्यवान होता है।

मदद करने के लिए सिर्फ धन
की आवश्यकता नही होती,
बल्कि अच्छे मन की जरुरत भी होती हैं।

किसी का साथ अगर तुम
जिंदगी भर चाहते हो,
तो उसे ये मत बताओ
कि उसे कितना चाहते हो।

आदमी जिन्दगी में उतना ही
बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है।

भरोसा रखें
जब हम किसी का अच्छा
कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ
अच्छा हो रहा होता है।

उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है,
आप उनसे दो कदम आगे है।
यह भी देखे: